नई दिल्ली: साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की घरेलू वनडे सीरीज खत्म होने के बाद बीसीसीआई रोहित शर्मा और विराट कोहली के वनडे भविष्य को लेकर बड़ा फैसला लेने की तैयारी कर रहा है.
इसका मकसद 2027 वनडे विश्व कप तक टीम की रणनीति को साफ करना है. बता दें कि पहले ऐसा माना जा रहा था कि रोहित और विराट के लिए ऑस्ट्रेलिया सीरीज आखिरी हो सकती है. हालांकि, अब बोर्ड इन दोनों को भी स्पष्टता देना चाहता है.
सूत्रों के मुताबिक विशाखापट्नम में तीसरा वनडे खत्म होने के बाद अहमदाबाद में बीसीसीआई के बड़े अधिकारी, मुख्य कोच गौतम गंभीर और चीफ सेलेक्टर अजित अगरकर एक साथ बैठेंगे.
इस बैठक में रोहित शर्मा और विराट कोहली के भविष्य पर खुलकर बात होगी. अभी तक दोनों सीनियर खिलाड़ियों के साथ 2027 विश्व कप की तैयारी को लेकर कोई ठोस चर्चा नहीं हुई है.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट की मानें तो बीसीसीआई का मानना है कि रोहित और विराट जैसे बड़े खिलाड़ियों को यह साफ-साफ बताया जाना चाहिए कि टीम उनसे क्या उम्मीद रखती है.
एक सूत्र ने कहा, "ऐसे खिलाड़ी अनिश्चितता के साथ नहीं खेल सकते. उन्हें पता होना चाहिए कि मौजूदा मैनेजमेंट उनकी भूमिका कैसे देखता है." बोर्ड ने रोहित शर्मा से सिर्फ अपनी फिटनेस और परफॉर्मेंस पर ध्यान देने को कहा है और भविष्य को लेकर चल रही अफवाहों पर बोलने से बचने की सलाह दी है.
रोहित और विराट अब सिर्फ एक फॉर्मेट (वनडे) खेलते हैं इसलिए लंबे ब्रेक के बाद वनडे में वापसी पर थोड़ा जंग लग जाता है. हालिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहले दो मैचों में दोनों बल्लेबाज रस्ट दिखे थे. तीसरे मैच में जरूर रन बने लेकिन सीरीज पहले ही हार चुके थे और गेंदबाजों ने मैच सेट कर दिया था.
सूत्रों का कहना है कि हर सीरीज में शुरुआती मैचों में धीमी शुरुआत टीम के लिए महंगी पड़ सकती है. खासकर रोहित से उम्मीद है कि वह फिर से पहले की तरह आक्रामक क्रिकेट खेलें और टॉप ऑर्डर में डर के बिना रन बनाएं.
टीम मैनेजमेंट रोहित और विराट के बैकअप की तलाश भी कर रहा है. अगर 2027 तक कोई अनहोनी हुई तो टीम को तैयार विकल्प चाहिए. इसलिए अगले डेढ़-दो साल बहुत अहम हैं.