साउथ अफ्रीका के खिलाफ किस वर्ल्ड रिकॉर्ड की दहलीज पर रोहित शर्मा?


Praveen Kumar Mishra
2025/11/29 11:51:44 IST

भारत-साउथ अफ्रीका सीरीज

    भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज 30 नवंबर से शुरु होने वाली है.

Credit: @BCCI (X)

रोहित के पास मौका

    इस सीरीज में भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा के इतिहास रचने का मौका है. वे ऐसा कारनामा कर सकते हैं, जो दुनिया का कोई बल्लेबाजी नहीं कर सका है.

Credit: @BCCI (X)

8 छक्के दूर रोहित

    रोहित अगर इस वनडे सीरीज में 8 छक्के लगाते हैं, तो वे इंटरनेशनल क्रिकेट में 650 छक्के पूरे कर लेंगे.

Credit: @BCCI (X)

रोहित के 642 छक्के

    रोहित के अलावा अन्य किसी भी बल्लेबाज ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 600 छक्के भी नहीं लगाए हैं. फिलहाल रोहित के नाम पर 642 छक्के दर्ज हैं.

Credit: @BCCI (X)

क्रिस गेल दूसरे स्थान पर

    इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे अधिक छ्क्के लगाने की बात करें तो इसमें क्रिस गेल का नाम दूसरे स्थान पर है. गेल ने 553 छक्के जड़े थे.

Credit: X

रोहित से उम्मीद

    रोहित शर्मा इन दिनों शानदार फॉर्म में हैं, जिसकी वजह से फैंस को उम्मीद है कि हिटमैन ये कारनामा कर दिखाएंगे.

Credit: @BCCI (X)

ऑस्ट्रेलिया में रोहित

    ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई वनडे सीरीज में रोहित शर्मा ने एक शतक लगाया था और 202 रन बनाकर वे प्लेयर ऑफ द सीरीज भी बने थे.

Credit: @BCCI (X)

रैंकिंग में नंबर 1

    इसके अलावा रोहित इस समय आईसीसी की वनडे रैंकिंग में नंबर वन बल्लेबाज हैं.

Credit: @BCCI (X)
More Stories