menu-icon
India Daily

IND vs SA: केपटाउन में भारत को नहीं मिली है कभी जीत, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ऐसा है रिकॉर्ड

IND vs SA 2nd Test: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच केपटाउन में खेला जाना है. भारतीय टीम का केपटाउन में रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है. यहां पर अभी तक दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत को टेस्ट मैचों में कभी जीत नहीं मिल पाई है. 

Suraj Tiwari
Edited By: Suraj Tiwari
IND vs SA

हाइलाइट्स

  • केपटाउन में चार मैच हारी है भारतीय टीम
  • रोहित की सेना रच सकती है इतिहास

IND vs SA 2nd Test: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच केपटाउन में खेला जाना है. जहां पर भारतीय टीम ने अपनी प्रैक्टिस शुरू कर दी है. सीरीज का पहले मैच में भारत को हार मिली थी. जिससे उबरने के लिए के लिए भारतीय टीम तैयारी में लग गई है. वहीं भारतीय टीम का केपटाउन में रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है. यहां पर अभी तक दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत को टेस्ट मैचों में कभी जीत नहीं मिल पाई है.

केपटाउन में चार मैच हारी है भारतीय टीम

केपटाउन के मैदान पर भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 6 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं जिसमें से 4 मुकाबलों में भारत को हार का सामना करना पड़ा है जबकि दो मैच ड्रॉ रहे हैं. उसी मैदान पर 3 जनवरी से टेस्ट मैच की शुरुआत होनी है. इस मैदान पर भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच 1993 में खेला गया है. जो मैच ड्रॉ रहा था. इसके बाद 1997 में भारत को 282 रनों से हार मिली. 2007 में भारत को 5 विकेट से हार मिली. 2011 में मैच ड्रॉ रहा. इसके बाद 2018 और 2022 में भी भारत को साउथ अफ्रीका के हाथों हार मिली.

रोहित की सेना रच सकती है इतिहास

रोहित की कप्तानी में केपटाउन के मैदान टीम इंडिया रचने उतरेगी. यहां टेस्ट जीतने का अच्छा मौका है. भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी अच्छे फॉर्म में है. हालांकि पिछले मैच में केएल राहुल को छोड़कर सभी ने निराश किया था. वहीं इस बात की भी चर्चा है कि भारतीय टीम अपने प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकती है.