menu-icon
India Daily
share--v1

IND vs PAK : लड़ते भिड़ते सम्मानजनक स्कोर पर पहुंचा भारत, शाहीन अफरीदी-हारिस रउफ ने दिया करारा झटका

Asia Cup 2023: एशिया कप का तीसरा मैच भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान के सामने 267 रनों का लक्ष्य रखा है. भारत की ओर से खेलते हुए ईशान किशन और हार्दिक पांड्या ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली.

auth-image
Suraj Tiwari
IND vs PAK : लड़ते भिड़ते सम्मानजनक स्कोर पर पहुंचा भारत, शाहीन अफरीदी-हारिस रउफ ने दिया करारा झटका

नई दिल्ली : एशिया कप का तीसरा मैच भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान के सामने 267 रनों का लक्ष्य रखा है. भारत की ओर से खेलते हुए ईशान किशन और हार्दिक पांड्या ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. वहीं पाकिस्तान की ओर से तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी और हरिस रउफ ने भारत के सामने बड़ा संकट खड़ा किया.

ईशान-पांड्या ने भारत को संभाला

भारत-पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे महामुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर जहां पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. हालांकि भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही और महज 64 रन के स्कोर अपना चार विकेट गवां बैठी थी. इस दौरान कप्तान रोहित शर्मा 11, विराट कोहली 4, श्रेयस अय्यर 14, शुभमन गिल 10 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद ईशान किशन और हार्दिक पांड्या ने पारी को संभालते हुए 138 रनों की साझेदारी की.

बुमराह ने बल्ले से दिखाया दम

हार्दिक पांड्या के आउट होने के बाद भारतीय एक बार फिर लड़खड़ाई. ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा 14, शार्दुल ठाकुर 3, कुलदीप यादव 3 रन बनाकर आउट हुए. वहीं तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह तेज खेलते हुए 14 गेंद में 16 रनों की पारी खेली.

शाहीन अफरीदी, हरिस रउफ और नसीम शाह ने तोड़ी भारत की कमर

भारत-पाकिस्तान की ओर से खेलते हुए भारत को जोरदार झटका दिया है. तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह और हरिस रऊफ ने पाकिस्तान को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया. शाहीन अफरीदी ने 4, हारिस रऊफ और हारिस रऊफ ने 3-3 विकेट लिए.

इसे भी पढ़ें- Ishan Kishan : पाकिस्तान के खिलाफ भारत के नए स्टार ईशान किशन शतक लगाने से चूके, बनाया ये रिकॉर्ड