menu-icon
India Daily
share--v1

IPL 2024: 'फिर आप मुझे नहीं देख पाएंगे', अपने संन्यास पर ये क्या बोल गए Virat Kohli, टेंशन में फैंस

IPL 2024, Virat Kohli: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने अपने संन्यास को लेकर बड़ा बयान दिया, जिसके बाद फैंस इमोशनल हो गए हैं.

auth-image
India Daily Live
Virat Kohli

IPL 2024, Virat Kohli: विराट कोहली उन खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्हें फैंस हमेशा खेलता देखना चाहते हैं, लेकिन यह संभव नहीं...क्योंकि हर एक खिलाड़ी को एक वक्त के बाद संन्यास लेना पड़ता है. टी20 विश्व कप 2024 के बाद विराट टी20 फॉर्मेट से विदा से ले सकते हैं. इन खबरों के बीच उन्होंने खुद अपने रिटायरमेंट पर बड़ा बयान दिया है.  कोहली खुद मानते हैं कि वो हमेशा तो नहीं खेल सकते, लेकिन जब तक वो खेल रहे हैं तो कोई ऐसी चीज नहीं छोड़ना चाहते, जिसका उन्हें  बाद में पछतावा होगा.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के आधिकारिक सोशल मीडिया से एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें कोहली ने अपना करियर खत्म करने के बारे में बात की. वीडियो में जब होस्ट ने पूछा कि 'बदलते हुए गेम में, विराट आपको क्या चीज़ ज्यादा से ज्यादा आगे बढ़ने के लिए भूखा रखती है? कैसे आप हर मैच में अपना बेस्ट देते हैं?



होस्ट के इस सवाल पर कोहली ने कहा 'स्पोर्ट्समैन के रूप हमारा करियर खत्म होगा. इसलिए मैं वापस काम कर रहा हूं. मैं ये सोचते हुए अपना करियर खत्म नहीं करना चाहता कि शायद मैंने यह कर लिया होता, क्योंकि मैं हमेशा नहीं खेल सकता.'

फिर आप मुझे नहीं देख पाएंगे- विराट कोहली

विराट कोहली ने आगे बताया कि 'मेरे लिए क्रिकेट में कोई काम अधूरा न छोड़ना और बाद में पछतावा न करने के बारे में है. एक बार मेरा हो गया (क्रिकेट पूरा), मैं चला जाऊंगा. आप मुझे कुछ वक़्त के लिए नहीं देख पाएंगे. जब तक मैं खेल रहा हूं, मैं सब कुछ देना चाहता हूं जो मेरे पास है, बस यही चीज़ है, जो मुझे आगे जाने के लिए प्रेरित करती है.'

विराट कोहली के इस बयान से फैंस दुखी हैं. इस वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट में लिखा 'इससे मेरी नींद खराब होगी. कभी खेलना बंद मत करिए विराट कोहली.' एक दूसरे फैन ने गुहार लगाते हुए कहा 2007 तक खेलिए,

IPL 2024 में सबसे ज्यादा रन

विराट कोहली इस वक्त जबरदस्त फॉर्म में हैं. वो इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. आरसीबी के लिए 13 मैचों में उन्होंने  66.10 की औसत और 155.16 की स्ट्राइक रेट से 661 रन बनाए हैं, वे इस सीजन 1 शतक भी लगा चुके हैं. विराट के नाम इस लीग में सबसे ज्यादा रनों की रिकॉर्ड भी है. वे 2008 से लेकर अब तक 7924 रन बना चुके हैं, जिनमें 8 शतक और 55 फिफ्टी शामिल हैं.

Topics

Subscribe to Our YouTube Channel!

Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!