menu-icon
India Daily

IND vs NZ: रोहित शर्मा की फॉर्म पर उठे सवाल, शुभमन गिल ने आलोचकों को दिया करारा जवाब

न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज में रोहित शर्मा एक भी अर्धशतक नहीं लगा सके. ऐसे में उनकी फॉर्म पर सवाल उठने लगे लेकिन कप्तान शुभमन गिल ने आलोचकों को करारा जवाब दिया है.

mishra
IND vs NZ: रोहित शर्मा की फॉर्म पर उठे सवाल, शुभमन गिल ने आलोचकों को दिया करारा जवाब
Courtesy: X

नई दिल्ली: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली गई वनडे सीरीज में टीम इंडिया को 2-1 से हार का सामना करना पड़ा. इस सीरीज में जहां न्यूजीलैंड ने इतिहास रचते हुए भारत में पहली बार वनडे सीरीज जीती, वहीं भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की बल्लेबाजी फॉर्म को लेकर सवाल भी उठे. इन सवालों पर टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने खुलकर जवाब दिया और रोहित का समर्थन किया.

न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में रोहित शर्मा बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके. तीसरे और निर्णायक मुकाबले में 338 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए रोहित केवल 11 रन बनाकर आउट हो गए. पूरी सीरीज में उन्होंने तीन पारियों में कुल 61 रन बनाए और कोई अर्धशतक नहीं लगा सके. इसी वजह से उनकी फॉर्म को लेकर आलोचना शुरू हो गई.

शुभमन गिल ने किया रोहित का बचाव

मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में शुभमन गिल ने रोहित शर्मा का पूरा समर्थन किया. गिल ने कहा कि रोहित काफी समय से शानदार फॉर्म में हैं और सिर्फ इस सीरीज के आधार पर उन्हें जज करना सही नहीं है.

गिल ने कहा, 'रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका सीरीज से लगातार अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं. हर बार शुरुआत को बड़े स्कोर में बदल पाना संभव नहीं होता. इस सीरीज में भी उन्हें अच्छी शुरुआत मिली लेकिन हर मैच में शतक या अर्धशतक बनाना मुमकिन नहीं है.'

तीसरे वनडे में न्यूजीलैंड का दमदार प्रदर्शन

इंदौर में खेले गए तीसरे वनडे में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 337/8 का मजबूत स्कोर खड़ा किया. डेरिल मिचेल ने लगातार दूसरा शतक लगाते हुए 137 रन बनाए. उनके साथ ग्लेन फिलिप्स ने भी शानदार शतकीय पारी खेली और 106 रन जड़े. अंत में कप्तान माइकल ब्रेसवेल की तेज 28 रनों की पारी ने टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया.

कोहली की शतकीय पारी भी नहीं दिला सकी जीत

लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही, लेकिन विराट कोहली ने एक छोर संभाले रखा. कोहली ने 124 रनों की शानदार पारी खेली. हर्षित राणा ने भी निचले क्रम में अपना पहला वनडे अर्धशतक लगाया. इसके अलावा नितीश कुमार रेड्डी ने 53 रन बनाए.

हालांकि, बाकी बल्लेबाजों का साथ न मिलने के कारण भारत की टीम 46 ओवर में 296 रन पर सिमट गई और मैच 41 रनों से हार गई. न्यूजीलैंड की जीत में उनके गेंदबाजों की अहम भूमिका रही. क्रिस्टियन क्लार्क और जकारे फॉल्क्स ने तीन-तीन विकेट झटके, जबकि जेडन लेनॉक्स ने किफायती गेंदबाजी करते हुए दो विकेट हासिल किए.

Topics