menu-icon
India Daily

रोहित शर्मा के निशाने पर होंगे शाहिद अफरीदी, न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में पाक खिलाड़ी का रिकॉर्ड होगा 'चकनाचूर'

न्यूजीलैंड के खिलाफ इंदौर में होने वाले तीसरे मुकाबले में रोहित शर्मा एक बड़ा कारनामा कर सकते हैं. रोहित के निशाने पर पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी शाहिद अफरीदी का एक बड़ा रिकॉर्ड है.

mishra
रोहित शर्मा के निशाने पर होंगे शाहिद अफरीदी, न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में पाक खिलाड़ी का रिकॉर्ड होगा 'चकनाचूर'
Courtesy: BCCI (X)

नई दिल्ली: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच 18 जनवरी को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा. इस महत्वपूर्ण मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान और अनुभवी सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के लिए एक खास मौका है. रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में नया रिकॉर्ड बना सकते हैं.

अब तक रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 33 वनडे मैचों में कुल 49 छक्के लगाए हैं. शाहिद अफरीदी के 50 छक्कों के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए रोहित को सिर्फ एक या दो छक्कों की जरूरत है. अगर वे तीसरे वनडे में दो या उससे ज्यादा छक्के लगाने में सफल होते हैं, तो रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर वेस्टइंडीज के क्रिस गेल का नाम है, जिन्होंने 30 मैचों में 45 छक्के जड़े थे.

इस सीरीज में रोहित की फॉर्म

सीरीज के पहले वनडे में रोहित ने 26 रन बनाए थे, जबकि दूसरे मैच में उनका स्कोर 24 रन रहा. दोनों ही मैचों में उन्हें अच्छी शुरुआत मिली थी लेकिन वह बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाए. फिर भी रोहित शर्मा वनडे इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज हैं और उनके नाम 357 छक्के दर्ज हैं. ऐसे में तीसरे और निर्णायक मुकाबले में उनसे एक बड़ी पारी की उम्मीद होगी.

होल्कर स्टेडियम में रोहित का प्रदर्शन

इंदौर के होल्कर स्टेडियम में रोहित शर्मा के आंकड़े भी काफी अच्छे रहे हैं. उन्होंने इस मैदान पर अब तक 5 वनडे मैचों में हिस्सा लिया है और इस दौरान 205 रन बनाए हैं, जिसमें उनकी औसत 41 और स्ट्राइक रेट 110.21 रही है. पिछली दो पारियों में उन्होंने 71 और 101 रन बनाए थे. खास बात यह है कि उन्होंने साल 2023 में इसी मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक भी लगाया था.

तीसरे वनडे में रोहित शर्मा का लक्ष्य न सिर्फ भारत के लिए जीत सुनिश्चित करना है बल्कि व्यक्तिगत रिकॉर्ड भी अपने नाम करना है. क्रिकेट प्रेमियों की नजरें इस अनुभवी बल्लेबाज की हर हिट पर टिकी रहेंगी.

Topics