नई दिल्ली: महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2026 का रोमांच जारी है. आज मुंबई इंडियंस (MI) और यूपी वॉरियर्स (UPW) के बीच एक दिलचस्प मुकाबला होने वाला है. यह मैच नवी मुंबई के डॉ. डी वाई पाटिल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. मुंबई इंडियंस पिछले मैच में हार के बाद वापसी करना चाहेगी, जबकि यूपी वॉरियर्स अपनी पहली जीत के बाद जोश में होगी.
यह मैच 17 जनवरी 2026 को दोपहर 3:00 बजे से शुरू होगा. टॉस मैच से आधा घंटा पहले यानी 2:30 बजे होगा. ये मुकाबला डॉ. डी वाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी, नवी मुंबई में खेला जाएगा. इन दोनों टीमों के बीच सीजन का दूसरा मुकाबला है. पिछले मैच में 15 जनवरी को यूपी वॉरियर्स ने मुंबई को 7 विकेट से हराया था, जहां हरलीन देओल ने नाबाद 64 रन बनाकर कमाल किया था.
मुंबई इंडियंस लीग में मजबूत दिख रही है. उन्होंने सीजन की शुरुआत हार से की लेकिन उसके बाद दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात जायंट्स पर बड़ी जीत हासिल की. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में टीम टॉप पर पहुंचने की कोशिश में है.
दूसरी तरफ यूपी वॉरियर्स ने पहले तीन मैच गंवाए थे लेकिन पिछले मैच में मुंबई के खिलाफ पहली जीत दर्ज कर ली. मेग लैनिंग की कप्तानी वाली टीम अब आत्मविश्वास से भरी है और प्लेऑफ की दौड़ में बनी हुई है.
गुनालन कमलिनी (विकेटकीपर), एमेलिया केर, नेट सिवर-ब्रंट, अमनजोत कौर, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), निकोला कैरी, सजीवन सजना, संस्कृति गुप्ता, पूनम खेमनार, शबनीम इस्माइल, त्रिवेणी वासिष्ठा.
किरण नवगिरे, मेग लैनिंग (कप्तान), फोएबे लिचफील्ड, हरलीन देओल, श्वेता सेहरावत (विकेटकीपर), क्लो ट्रायोन, दीप्ति शर्मा, सोफी एक्लेस्टोन, आशा सभाना जॉय, शिखा पांडे, क्रांति गौड़.
WPL में अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 7 मैच खेले गए हैं. मुंबई इंडियंस ने 5 मैच जीते हैं, जबकि यूपी वॉरियर्स ने 2 मुकाबले अपने नाम किए हैं. पिछला मैच यूपी ने जीता, जो उनके लिए बड़ा मनोबल बढ़ाने वाला रहा.
मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्स के बीच खेले जाने वाले इस मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं.
अगर इस मुकाबले को आप मोबाईल या लैपटॉप पर लाइव देखना चाहते हैं, तो इसे जियोहॉटस्टार के ऐप औप वेबसाइट पर देख सकते हैं.