नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली मैदान पर जितने आक्रामक नजर आते हैं निजी जीवन में उतने ही आध्यात्मिक भी हैं. तीसरे और निर्णायक वनडे मैच से पहले विराट कोहली मध्य प्रदेश के उज्जैन पहुंचे, जहां उन्होंने विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में भगवान शिव के दर्शन कर आशीर्वाद लिया.
न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के अहम मुकाबले से पहले विराट कोहली ने महाकालेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना की. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि विराट मंदिर परिसर में पुजारियों के साथ चलते हुए ‘जय श्री महाकाल’ का जयकारा लगा रहे हैं.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज इस समय 1-1 की बराबरी पर है. दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड ने शानदार जीत दर्ज कर सीरीज में वापसी की. अब तीसरा और निर्णायक मुकाबला 18 जनवरी को इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाना है. इस अहम मैच से पहले विराट का मंदिर जाना फैंस के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.
विराट कोहली पिछले कुछ समय से बेहतरीन फॉर्म में हैं. पहले वनडे मैच में उन्होंने 93 रनों की शानदार पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई थी. हालांकि दूसरे मैच में वह केवल 23 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन उनकी निरंतरता पर कोई सवाल नहीं है.
#WATCH | Madhya Pradesh | Former Indian Captain and Star Cricketer Virat Kohli offered prayers at Shree Mahakaleshwar Temple in Ujjain.
— ANI (@ANI) January 17, 2026
He says, "Jai shree Mahakal..." pic.twitter.com/2UzpgcvFZn
अपनी शानदार बल्लेबाजी के दम पर विराट कोहली एक बार फिर आईसीसी वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में नंबर एक स्थान पर पहुंच गए हैं. जुलाई 2021 के बाद यह पहला मौका है जब उन्होंने यह मुकाम हासिल किया है. अब तक वह 11 बार इस पायदान पर पहुंच चुके हैं, जो उनकी महानता को दर्शाता है.
पिछली कुछ पारियों में विराट ने लगातार रन बनाए हैं. हाल के छह मैचों में उन्होंने करीब 500 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं. उनका औसत और स्ट्राइक रेट दोनों ही शानदार रहा है, जो उनकी जबरदस्त लय को दिखाता है.
महाकाल का आशीर्वाद लेने के बाद अब सभी की नजरें इंदौर में होने वाले मुकाबले पर टिकी हैं. भारतीय फैंस को उम्मीद है कि विराट कोहली एक बार फिर अपने बल्ले से कमाल दिखाएंगे और टीम इंडिया को सीरीज जिताएंगे.