नई दिल्ली: पूर्व भारतीय क्रिकेटर मनोज तिवारी ने भारतीय क्रिकेट टीम के सहायक कोच रयान टेन डोशेट की रोहित शर्मा पर की गई टिप्पणी पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. रयान ने हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में रोहित के कम प्रदर्शन को लेकर कहा था कि रोहित के पास इस सीरीज में पर्याप्त क्रिकेट अभ्यास नहीं था और विकेट भी बहुत आसान नहीं थे, जिसकी वजह से उन्हें संघर्ष करना पड़ा.
इस बयान से तिवारी खासे नाराज हो गए और उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा की उपलब्धियों का 5 प्रतिशत भी रयान के करियर से नहीं है. उन्होंने सहायक कोच से अपील की कि ऐसे नकारात्मक और हतोत्साहित करने वाले बयान देना बंद करें.
मनोज तिवारी ने कहा, 'सभी सम्मान के साथ मैं रयान टेन डोशेट से कहना चाहता हूँ कि वह चार साल तक मेरे साथ कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) में थे. निसंदेह वह एक अच्छे इंसान हैं लेकिन जो टिप्पणी उन्होंने की उसके बारे में उन्हें सोचना चाहिए था. उन्होंने भी नीदरलैंड्स के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला है. हालांकि, अगर उनकी अंतरराष्ट्रीय उपलब्धियों को देखें तो वह रोहित शर्मा की उपलब्धियों का 5 प्रतिशत भी नहीं है, चाहे वह बल्लेबाजी में हो या कप्तानी में.'
तिवारी ने आगे कहा, 'रोहित ने राष्ट्र को चैम्पियंस ट्रॉफी जैसी जीत के जरिए बहुत खुशियाँ दी हैं और उसके बाद टीम के अंदर रहते हुए ऐसे बयान देना, यह खिलाड़ियों के लिए हतोत्साहित करने वाला है. मुझे नहीं समझ में आता कि उन्होंने ऐसा क्यों कहा. मुझे लगता है कि उन्हें इस पर गंभीरता से विचार करना चाहिए और ऐसे बयान नहीं देने चाहिए.'
न्यूजीलैंड के खिलाफ दोनों वनडे मैचों में रोहित शर्मा ने 26 और 24 रन बनाए लेकिन उनकी हालिया फॉर्म बहुत अच्छी रही है. ऑस्ट्रेलिया में उन्होंने एक शतक और एक अर्धशतक लगाया और उसके बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो शानदार अर्धशतकीय पारियां खेलीं. सीरीज का आखिरी मैच खेलते हुए रोहित बड़े स्कोर के लिए उत्साहित होंगे और अपने आलोचकों को जवाब देना चाहेंगे.
बता दें कि सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला रविवार, 18 जनवरी को इंदौर में खेला जाना है. इस मुकाबले में रोहित बड़ी पारी खेलकर आलोचकों को करारा जवाब देना चाहेंगे.