नई दिल्ली: भारत और न्यूजीलैंड के बीच जारी टी20 सीरीज अब अपने निर्णायक दौर में पहुंच चुकी है, लेकिन रोमांच अभी खत्म नहीं हुआ है. भले ही टीम इंडिया पहले ही सीरीज पर कब्जा जमा चुकी हो, फिर भी चौथा मुकाबला कई खिलाड़ियों के लिए खुद को साबित करने का बड़ा मौका बन सकता है. विशाखापत्तनम में होने वाला यह मैच टीम मैनेजमेंट की रणनीति और आगामी टी20 विश्व कप की तैयारियों की झलक भी दिखाएगा. सीरीज के चौथे मुकाबले में भारत 3-0 की अजेय बढ़त के साथ मैदान में उतरेगा.
सीरीज के शेष दो मैच में कप्तान अपने तरकश के बचे हुए खिलाड़ियों को आजमाना चाहेंगे ताकि वह आगामी टूर्नामेंट से फॉर्म में आ सके. तो ऐसे में सूर्यकुमार यादव कल विशाखापत्तनम में होने वाले मुकाबले की प्लेइंग इलेवन में कई बदलाव कर सकते हैं. इस मैच में बदलाव कर कप्तान उन खिलाड़ियों को मौका दे सकती है, जिन्हें अब तक खेलने का अवसर नहीं मिला है.
टी20 विश्व कप 2026 बहुत नजदीक है टूर्नामेंट को ध्यान में रखते हुए टीम इंडिया ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और यॉर्कर किंग जसप्रीत बुमराह को इस मैच में आराम दे सकती है. हार्दिक को इंजरी के लिहाज से संवेदनशील माना जाता है इस कारण मैनेजमेंट उन्हें किफायती मैचों में ही इस्तेमाल करना चाहेगी.
वहीं बुमराह को वर्कलोड मैनेजमेंट के कारण आराम दिया जा सकता है. ताकि भारत के दोनो अहम और स्टार खिलाड़ी आगामी विश्व कप में पूरी तरह से फिट रह सके.
चौथे मैच से पहले उम्मीद जताई जा रही है कि दांए हाथ के बल्लेहबाज श्रेयस अय्यर को इस मैच की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है. बता दें अय्यर को तिलक वर्मा की जगह टीम में शामिल किया गया है. हालांकि इस सीरीज के एक भी मैच में उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला है. लेकिन अब उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है, जिससे उन्हें टी20 फॉर्मेट में खुद को साबित करने का मौका मिलेगा.
अब अगर स्टार स्पिनर अक्षर पटेल की बात करें तो तो उनकी प्लेइंग इलेवन में वापसी लगभग तय मानी जा रही है, क्योंकि वह टी20 विश्व कप की भविष्य की योजनाओं का अहम हिस्सा हैं. वहीं तेज गेंदबाजी में अर्शदीप खेलते नजर आ सकते हैं.
उनके साथ शिवम दुबे भी नजर आ सकते हैं. स्पिन आक्रमण की जिम्मेदारी वरुण चक्रवर्ती और रवि बिश्नोई संभाल सकते हैं, जबकि कुलदीप यादव पिछले मैचों में कुछ खास कीफायती नजर नहीं आए थे जिस कारण उन्हें एक बार फिर बाहर बैठना पड़ सकता है.
अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई