नई दिल्ली: इंग्लैंड के कप्तान और स्टार बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे मुकाबले में शानदार शतक लगाकर इतिहास बना दिया. कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए इस मैच में ब्रूक ने नंबर पांच पर बल्लेबाजी करते हुए तूफानी पारी खेली. इस पारी के साथ इंग्लिश टीम के कप्तान हैरी ब्रूक ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
हैरी ब्रूक ने महज 66 गेंदों में नाबाद 136 रन बनाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 200 से ज्यादा का रहा. उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके और 9 लंबे छक्के जड़े. ब्रूक ने सिर्फ 57 गेंदों में अपना शतक पूरा किया, जो इंग्लैंड के लिए बतौर कप्तान सबसे तेज वनडे शतक है. इस मामले में उन्होंने इयोन मोर्गन की बराबरी कर ली, जिन्होंने 2019 में अफगानिस्तान के खिलाफ यह कारनामा किया था.
A hundred in no time for Harry Brook has England on course for a big score at Colombo 👊
— ICC (@ICC) January 27, 2026
📝: https://t.co/KI0FuiSeDY pic.twitter.com/fse2FDs2qO
ब्रूक की पारी की शुरुआत काफी संयमित रही. एक समय वह 39 गेंदों पर 46 रन बनाकर खेल रहे थे. इसके बाद उन्होंने गियर बदला और अगले 27 गेंदों में ही 90 रन ठोक दिए. इंग्लैंड की पारी के आखिरी ओवरों में ब्रूक पूरी तरह हावी नजर आए. अंतिम 69 रनों में से 68 रन अकेले ब्रूक के बल्ले से निकले, जिससे श्रीलंकाई गेंदबाज पूरी तरह बेबस दिखे.
हैरी ब्रूक ने मैच के आखिरी 10 ओवरों में अकेले 101 रन बनाए. 40 ओवर के बाद उनका स्कोर सीमित नजर आ रहा था, लेकिन 50 ओवर पूरे होते-होते उन्होंने मैदान के चारों ओर शॉट्स की बरसात कर दी. इस प्रदर्शन के साथ ही ब्रूक का नाम उन बल्लेबाजों की सूची में जुड़ गया है, जिन्होंने डेथ ओवरों में असाधारण बल्लेबाजी की है.
वनडे क्रिकेट में 41 से 50 ओवर के बीच सबसे ज्यादा रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड अब भी एबी डिविलियर्स के नाम है. उन्होंने 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ इस फेज में 121 रन बनाए थे. रोहित शर्मा और जोस बटलर जैसे दिग्गज भी इस सूची में शामिल हैं. अब हैरी ब्रूक ने भी इस खास क्लब में जगह बना ली है.
ब्रूक ने जो रूट के साथ चौथे विकेट के लिए 113 गेंदों में 191 रन की अहम साझेदारी की. इस दौरान रूट ने 47 गेंदों में 46 रन बनाए और अंत में 108 गेंदों पर नाबाद 111 रन की पारी खेली. जैकब बेथेल ने भी 65 रन का योगदान दिया. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट पर 357 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया.