जो रूट ने इंग्लैंड के लिए रचा इतिहास, गांगुली-रोहित को पछाड़ा
शानदार फॉर्म में जो रूट
जो रूट शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में उनके बल्ले से लगातार रन निकल रहे हैं. इसी बीच उन्होंने एक बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है.
इंग्लिश बल्लेबाज के 7500 रन पूरे
जो रूट ने वनडे क्रिकेट में अपने 7500 रन पूरे कर लिए हैं. सबसे तेज 7500 रन बनाने के मामले में जो रूट दुनिया के चौथे बल्लेबाज बन गए हैं.
रूट से आगे सिर्फ ये बल्लेबाज
इस मामले में जो रूट से आगे हाशिम अमला, विराट कोहली और एबी डिविलियर्स है.
लिस्ट में विराट का नाम शामिल
हाशिम अमला ( 160 पारी), विराट कोहली ( 167) और एबी डिविलियर्स ने 174 वनडे पारियां खेलकर 7500 रन पूरे किए थे. रूट ने यह मुकाम 178 पारियों में पूरा किया.
गांगुली-रोहित को पछाड़ा
वहीं, रूट ने इस मामले में भारत के सौरव गांगुली और रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया है.
गांगुली ने 185 पारियों में पूरे किए 7500 रन
सौरव गांगुली ने 7500 रन पूरे करने के लिए 185 पारियां खेली थी, जबकि रोहित शर्मा ने 188 पारियों में अपने साढ़े सात हजार रन पूरे किए थे.