menu-icon
India Daily

Under 19 World Cup: भारत ने लगाया जीत का चौका, जिम्बाब्वे को 204 रन से रौंदा; विहान-आयुष-उद्धव का कहर

भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 352 रन बनाए. भारत की इस विशाल पारी की नींव विहान मल्होत्रा की शानदार शतकीय पारी ने रखी. विहान ने पूरे धैर्य और आत्मविश्वास के साथ बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 109 रन बनाए.

Anuj
Edited By: Anuj
Under 19 World Cup: भारत ने लगाया जीत का चौका, जिम्बाब्वे को 204 रन से रौंदा; विहान-आयुष-उद्धव का कहर
Courtesy: Social Media

नई दिल्ली: अंडर-19 विश्व कप का रोमांच अपने चरम पर है और मंगलवार को खेले गए सुपर-सिक्स मुकाबले में भारत की युवा टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जिम्बाब्वे को एकतरफा हरा दिया. विहान मल्होत्रा को शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया.

बुलावायो में खेले गए इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बड़ा स्कोर खड़ा किया और फिर अपनी मजबूत गेंदबाजी के दम पर जिम्बाब्वे को आसानी से रौंद डाला. इस जीत के साथ भारत ने सेमीफाइनल की ओर एक मजबूत कदम बढ़ा दिया है.

विहान मल्होत्रा ने लगाया शतक

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 352 रन बनाए. भारत की इस विशाल पारी की नींव विहान मल्होत्रा की शानदार शतकीय पारी ने रखी. विहान ने पूरे धैर्य और आत्मविश्वास के साथ बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 109 रन बनाए. उन्होंने अपनी इस पारी में सात खूबसूरत चौके लगाए और जिम्बाब्वे के गेंदबाजों पर लगातार दबाव बनाए रखा. उनकी समझदारी भरी बल्लेबाजी के कारण भारत मजबूत स्थिति में पहुंच सका. 

वैभव सूर्यवंशी की आक्रमक पारी

विहान मल्होत्रा के अलावा वैभव सूर्यवंशी ने भी तेज और आक्रामक बल्लेबाजी कर टीम के स्कोर को तेजी से आगे बढ़ाया. वैभव ने सिर्फ 30 गेंदों में 52 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने चार चौके और चार लंबे छक्के लगाए. उनकी इस पारी ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया और भारत के रन रेट को काफी ऊपर पहुंचा दिया. इनके अलावा अभिज्ञान कुंडू ने भी अहम योगदान देते हुए 61 रन की उपयोगी पारी खेली, जिससे भारतीय टीम बड़े स्कोर तक पहुंचने में सफल रही.

जिम्बाब्वे की खराब शुरूआत

352 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की शुरुआत बेहद खराब रही. टीम ने महज 24 रन के स्कोर पर अपने तीन अहम विकेट गंवा दिए, जिससे दबाव और बढ़ गया. हालांकि, लीरॉय चिवाला ने एक छोर संभालते हुए संघर्ष जरूर किया. उन्होंने कियान के साथ मिलकर पारी को संभालने की कोशिश की. कियान के आउट होने के बाद भी लीरॉय टिके रहे और उन्होंने अर्धशतक पूरा किया.

लीरॉय चिवाला ने किया संघर्ष

लीरॉय चिवाला ने 77 गेंदों में सात चौकों और एक छक्के की मदद से 62 रन बनाए. लेकिन उनके आउट होते ही जिम्बाब्वे की पारी बिखर गई. पूरी टीम 37.4 ओवर में सिर्फ 148 रन पर ऑलआउट हो गई. भारत की ओर से गेंदबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किया. उद्धाव और म्हात्रे ने तीन-तीन विकेट लिए, जबकि आरएस अंबरीश को दो सफलता मिली. हेनिल पटेल और खिलान पटेल ने भी एक-एक विकेट लेकर टीम की जीत सुनिश्चित की.

सेमीफाइनल के करीब भारत

इस बड़ी जीत के साथ भारतीय अंडर-19 टीम सेमीफाइनल के बेहद करीब पहुंच गई है. अब उसका अगला मुकाबला 1 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ होगा. भारत इस मैच को जीतकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करना चाहेगा और मौजूदा फॉर्म को बरकरार रखने की कोशिश करेगा.