विशाखापट्टनम: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज जारी है, जिसका चौथा मुकाबला बुधवार (28 जनवरी) को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ने लगातार तीन मैच जीतकर सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली है.
अब भारतीय टीम का प्रयास चौथा मुकाबला जीतकर लय को बरकरार रखने का होगा. वहीं, न्यूजीलैंड की टीम इस सीरीज में अपनी पहली जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान में उतरेगी.
यह सीरीज दोनों टीमों के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारियों के लिहाज से बेहद अहम मानी जा रही है. भारत और न्यूजीलैंड इस सीरीज के जरिए अपने संयोजन और खिलाड़ियों के प्रदर्शन को परख रहे हैं. विशाखापट्टनम में होने वाला यह मुकाबला रोमांचक रहने की पूरी उम्मीद है, क्योंकि दोनों टीमें पूरे दमखम के साथ खेलेंगी. इससे पहले जानते हैं कि फैंस चौथे टी20 मुकाबले का लुत्फ कब, कहां और कैसे उठा सकते हैं.
टी20 सीरीज में भारतीय बल्लेबाज शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. अभिषेक शर्मा, कप्तान सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन के बल्ले से लगातार रन निकल रहे हैं, लेकिन टीम के लिए चिंता का विषय संजू सैमसन की खराब फॉर्म है. सीरीज के शुरूआती तीन मुकाबलों में संजू सैमसन के बल्ले से रन नहीं निकले. तीसरे मैच में वह खाता खोले बिना पवेलियन लौट गए. ऐसे में उनकी जगह खतरे में नजर आ रही है.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच चौथा टी20 इंटरनेशनल मैच 28 जनवरी 2026 को खेला जाएगा. यह मुकाबला विशाखापट्टनम के डॉ. वाय.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित होगा.
यह मुकाबला शाम 7 बजे से शुरू होगा, जबकि टॉस मैच से आधे घंटे पहले यानी शाम 6:30 बजे किया जाएगा.
टी20 सीरीज में भारतीय टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में है, जबकि न्यूजीलैंड की कप्तानी मिचेल सैंटनर संभाल रहे हैं.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच चौथे टी20 मैच का लाइव टेलीकास्ट टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है. वहीं, ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के लिए जियो हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर मैच उपलब्ध रहेगा. इसके अलावा मैच से जुड़ी अहम खबरें और लाइव अपडेट्स Indiadaily.com पर देखने को मिलेंगे.
पहला मैच- नागपुर
दूसरा मैच- रायपुर
तीसरा मैच- गुवाहाटी
चौथा मैच- विशाखापट्टनम
पांचवां मैच- तिरुवनंतपुरम