नई दिल्ली: भारतीय टीम मौजूदा समय में न्यूजीलैंड के खिलाफ बेहद रौद्र रूप में नजर आ रही है. भारत ने मेहमान टीम को रौंदते हुए सीरीज को पहले ही 3-0 से अपने नाम कर लिया है. टीम का हर बल्लेबाज अपने प्राइम फॉर्म में नजर आ रहा है. हालांकि फिलहाल संजू सैमसन का बल्ला खामोश है लेकिन फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि जल्द ही संजू के बल्ले से रन आए.
लेकिन इसी बीच अभिषेक शर्मा इस पूरी सीरीज के हीरो रहे हैं. उन्होंने तीसरे मैच में आतिशी पारी खेलते हुए एक विश्व रिकॉर्ड बना दिया. वह तीसरे मैच में 20 गेंदों में 340 की स्ट्राइक रेट से 68 रन बनाकर नाबाद रहे.
अभिषेक शर्मा भारतीय टीम के नए पावर हिटर हैं. वह आने वाले समय में भारतीय क्रिकेट टीम का भविष्य हैं. जब से वह टीम इंडिया में शामिल हुए हैं तब से उन्होंने भारतीय टीम और टी20 क्रिकेट दोनो की ही तस्वीर बदलकर रख दी है. अभिषेक शर्मा ने रविवार की रात अभिषेक का हिट शो देखने को मिला.
अभिषेक शर्मा ने T20I में बिना डॉट गेंद खेले सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. इसके साथ ही उन्होंने और विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. बता दें अभिषेक ने अपनी 20 गेंदों की पारी में 12 बाउंड्री जड़े और बाकी में उन्होंने रन दौड़कर लिए. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बिना एक भी डॉट गेंदे खेले हुए सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाया है. किसी भारतीय द्वारा बनाया गया पहला अनोखा रिकॉर्ड है.
अभिषेक शर्मा T20I में बिना किसी डॉट बॉल के फिफ्टी बनाने वाले पांचवें खिलाड़ी बन गए हैं. इनससे पहले यह रिकॉर्ड कनाडा के हर्ष ठाकरे के नाम था, जिन्होंने 2025 में 18 गेंदों पर 53 रन की नाबाद पारी खेली थी.
सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टी20 टीम बेखौफ बढ़ती जा रही है. एक बार फिर से भारत ने टी20 सीरीज में फतेह हांसिल कर ली है. टीम इंडिया विजय रथ पर सवार 3-0 से सीरीज को पहले ही अपने नाम कर चुकी है. अब सीरीज का अगला मैच 28 जनवरी को विशाखापट्टनम में खेला जाना है. कप्तान उस मैच में भी पुरानी जीत की कहानी दोहराना चाहेंगे.