नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारी को लेकर भारतीय टीम इस समय अपने घरेलू मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है. भारतीय टीम ने शुरुआती 3 मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड को एकतरफा हराया है और सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली है.
हालांकि, टीम की जीत के बीच एक चिंता भी सामने आई है. संजू सैमसन को इस सीरीज में ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर मौका दिया गया था, लेकिन वह लगातार फ्लॉप साबित हो रहे हैं.
संजू सैमसन को पारी की शुरुआत करने की जिम्मेदारी सौंपी गई, लेकिन अब तक खेले गए तीन मैचों में वह इस भूमिका में खुद को साबित नहीं कर पाए हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में तो हालात और भी निराशाजनक रहे. भारतीय पारी की पहली ही गेंद पर संजू बिना खाता खोले आउट हो गए. इस तरह से आउट होना किसी भी बल्लेबाज के लिए निराशाजनक होता है, खासकर तब जब वह अपनी जगह पक्की करने की कोशिश कर रहा हो.
अगर आंकड़ों पर नजर डालें तो संजू सैमसन को जनवरी 2025 से अब तक टी20 इंटरनेशनल में कुल 9 बार ओपनिंग करने का मौका मिला है. इन 9 पारियों में वह एक भी बड़ी या प्रभावशाली पारी नहीं खेल सके हैं. बतौर ओपनर उनका सर्वोच्च स्कोर केवल 37 रन रहा है. इन 9 पारियों में सिर्फ एक बार ही वह शुरुआती छह ओवर यानी पावरप्ले तक अपना विकेट बचा पाए हैं. यह आंकड़े उनके संघर्ष को साफ तौर पर दिखाते हैं.
संजू सैमसन ने जनवरी 2025 के बाद से ओपनर के रूप में कुल 104 रन बनाए हैं, जिसमें उनका औसत सिर्फ 11.55 का रहा है. उनका स्ट्राइक रेट भी 133.33 रहा है, जो टी20 फॉर्मेट के हिसाब से बहुत खास नहीं माना जाता. इतना ही नहीं, इन 9 पारियों में वह 5 बार दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके. ऐसे आंकड़े टीम मैनेजमेंट की चिंता जरूर बढ़ा रहे हैं.
न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में पहली गेंद पर आउट होने के साथ ही संजू सैमसन एक अनचाही सूची का हिस्सा भी बन गए. वह टी20 इंटरनेशनल में पारी की पहली गेंद पर आउट होने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे पहले इस सूची में केएल राहुल, पृथ्वी शॉ और रोहित शर्मा जैसे बड़े नाम शामिल हैं.
टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले जहां भारतीय टीम के बाकी बल्लेबाज अपनी फॉर्म से प्रभावित कर रहे हैं. वहीं, संजू सैमसन का लगातार खराब प्रदर्शन चयनकर्ताओं और टीम प्रबंधन के लिए बड़ा सवाल बनता जा रहा है. आने वाले मैचों में उनके प्रदर्शन पर सभी की नजरें टिकी रहेंगी.