menu-icon
India Daily

IND vs ENG: शुभमन गिल के राज में टीम इंडिया रचेगी इतिहास, बर्मिंघम में टूटेगा इंग्लैंड का गुरूर!

टीम इंडिया ने बर्मिंघम में टेस्ट मैच नहीं जीता है. भारत ने यहां अब तक 8 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 7 में हार सामना करना पड़ा है. शुभमन गिल की कप्तानी में भारत इस मैदान पर इतिहास रचने के करीब है. अगर भारत मैच जीतता है तो ये भारत के लिए कप्तान गिल के एतिहासिक जीत होगी.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Team India
Courtesy: Social Media

भारत ने बर्मिंघम टेस्ट में अपनी पकड़ मजबूत बना ली है. टेस्ट के चौथे दिन तक टीम इंडिया ने अंग्रेजों को दबोच लिया है. चौथे दिन स्टंप तक टारेगट का पीछा करते हुए इंग्लैंड के 72 रन पर तीन विकेट गिर गए हैं. यानी की पांचवें दिन भारत को जीत के लिए 7 विकेट की जरुरत है. भारत ने इंग्लैंड को 608 रन का टारगेट दे दिया।

भारत के गेंदबाज ने जिस तरह से कल शाम में गेंदबाजी की है. उससे लगता है कि भारत इस मैच को आसानी से जीत लेगा. आकाशदीप और सिराज ने कमाल की गेंदबाजी की है. इंग्लैंड की टीम चेज में जैक क्राउली, बेन डकेट और जो रूट जैसे धुरंधर बल्लेबाजों के विकेट गंवा चुकी है.

90 ओवर झेलना मुश्किल

इंग्लैंड को अब अपने कप्तान बेन स्टोक्स, जेमी स्मिथ और ब्रूक से काफी उम्मीद है. ये वे बल्लेबाज हैं जो भारत के लिए रोड़ा बन सकते हैं. हालांकि जिस लय में भारत की गेंदबाजी चल रही है. 90 ओवर झेल पाना इंग्लिस बल्लेबाजों के लिए आसान नहीं रहेगा.

गिर राज में टीम इंडिया रचेगी इतिहास

टीम इंडिया ने बर्मिंघम में टेस्ट मैच नहीं जीता है. भारत ने यहां अब तक 8 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 7 में हार सामना करना पड़ा है. शुभमन गिल की कप्तानी में भारत इस मैदान पर इतिहास रचने के करीब है. अगर भारत मैच जीतता है तो ये भारत के लिए कप्तान गिल के एतिहासिक जीत होगी.

एक टेस्ट में सबसे ज्याद रन

एजबेस्टन टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने दोनों पारियों को मिलाकर 1014 रन बनाए हैं. यह भारतीय क्रिकेट इतिहास में पहली बार है. इससे पहले साल 2024 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 916 रन बनाए थे. यहां इंडिया ने दोनों पारियों को मिलाकर 1014 रन बनाए. एक टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड इग्लैंड के नाम है. इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 1121 रन बनाए थे.