IND vs ENG 4th Test, R Ashwin: भारत और इंग्लैंड के बीच जारी रांची टेस्ट में तीसरे दिन आर अश्विन ने बड़ा कमाल किया है. इंग्लैंड के खिलाफ दूसरी पारी में एक विकेट लेते ही वो भारतीय सरजमीं पर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने दिग्गज अनिल कुंबले का रिकॉर्ड तोड़ा. अब अपने घर में अश्विन के नाम 59 टेस्ट में 21.40 की औसत से कुल 351 विकेट हो चुके हैं. कुंबले ने 63 मैच में 24.88 की औसत से 350 विकेट लिए थे.
Another day, another landmark! 🙌 🙌
With that Ben Duckett wicket, R Ashwin completed 3⃣5⃣0⃣ Test wickets in India 👍 👍
Follow the match ▶️ https://t.co/FUbQ3Mhpq9 #TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/2hHY2Ohq7p— BCCI (@BCCI) February 25, 2024Also Read
आर अश्विन अब इकलौत ऐसे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं, जिन्होंने टेस्ट में 2 देशों के खिलाफ 100 से अधिक विकेट लिए हैं. दिग्गज स्पिनर अश्विन के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 टेस्ट में 28.37 की औसत से 114 विकेट हैं, जबकि इंग्लैंड के खिलाफ 23 मैचों में वो अब तक 102 विकेट निकाल चुके हैं. कुंबले ने भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 20 टेस्ट में 111 विकेट झटके हैं.
Pumped Up & How! ⚡️ ⚡️
— BCCI (@BCCI) February 25, 2024
Relive R Ashwin's double strikes 🔽
Follow the match ▶️ https://t.co/FUbQ3Mhpq9 #TeamIndia | #INDvENG | @ashwinravi99 | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/66dRkAjct2
मैच का हाल
इंग्लैंड ने पहली परी में 353 रन बनाए थे. टीम इंडिया 307 रन बना पाई. फिलहाल इंग्लैंड दूसरी पारी में बैटिंग कर रही है. उसने 3 विकेट खोकर 109 रन बना लिए हैं. मेहमान टीम के पास 155 रनों की लीड हो चुकी है. भारत के लिए दूसरी पारी में तीनों विकेट आर अश्विन ने निकाले हैं.