T20 World Cup 2024, PAK vs NZ T20I Series: इस साल जून में अमेरिका और वेस्टइंडीज में टी20 विश्व कप होना है. इसके लिए सभी टीमें तैयारियों में जुटी हैं. विश्व कप से ठीक पहले न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान का दौरा कर सकती है. यहां दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज के शेड्यूल को लेकर दोनों बोर्ड के बीच बातचीत चल रही है. इस बात की पुष्टि पीसीबी के एक अधिकारी ने भी की है.
सीरीज के वेन्यू और तारीखों पर जल्द ही फैसला होगा. माना जा रहा है कि 13 से 24 अप्रैल के बीच यह टी20 सीरीज हो सकती है. सीरीज के मैच लाहौर और रावलपिंडी में खेले जा सकते हैं, क्योंकि कराची लगभग उसी समय पाकिस्तान और वेस्टइंडीज की विमेंस टीमों के बीच एक सीरीज की मेजबानी करेगा.
The Pakistan Cricket Board (PCB) has officially announced the exciting news of a five-match T20I series against New Zealand, scheduled for April.#PAKvsNZ #HBLPSL9 #HBLPSL2024 pic.twitter.com/fDZJkR6gY6
— Ali Hamza (@aleihamza143) February 25, 2024
साल 2024 के शुरुआत में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड का दौरा किया था, जहां उसे 5 टी20 मैचों की सीरीज में 4-1 से शिकस्त मिली थी. अब तक इन दोनों देशों के बीच 9 टी20 सीरीज हुई हैं, जिनमें से 4 न्यूजीलैंड जबकि 3 पाकिस्तान ने जीतीं. 2 सीरीज ड्रा भी रहीं.
आईसीसी ने मेंस टी-20 वर्ल्ड कप का शेड्यूल जारी कर दिया है. जिसके तहत 1 से 29 जून तक वेस्टइंडीज और अमेरिका के 9 शहरों में मैच होंगे. इस विश्व कप में भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में हैं, इन दोनों टीमों के बीच 9 जून को न्यूयॉर्क में मुकाबला होगा. फाइनल मैच 29 जून को बारबाडोस शहर में खेला जाएगा.
Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!