menu-icon
India Daily

IND vs ENG 3rd Test Day 3 Live: दूसरी पारी में रोहित ने किया निराश, रूट ने दिया पहला झटका

IND vs ENG 3rd Test Day 3 Live: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला राजकोट में चल रहा है. यहां देखिए पल-पल की अपडेट..

auth-image
Edited By: India Daily Live
IND vs ENG

IND vs ENG 3rd Test Day 3 Live:  भारत और इंग्लैंड के बीच राजकोट में टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच चल रहा है. इस मुकाबले का आज तीसरा दिन है. टीम इंडिया ने पहली पारी में 445 रन बनाए थे और इंग्लैंड को पहली पारी में 319 रनों पर समेट दिया. पहली पारी के आधार पर भारत को 126 रनों की लीड मिली है. अब टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी दूसरी पारी में बैटिंग के लिए मैदान में है. 

भारत की दूसरी पारी का लाइव अपडेट... 

  1. दूसरी पारी में रोहित शर्मा सस्ते में चलते बने हैं. वे 28 गेंदों में 19 रन बनाकर जो रूट का शिकार बने.
  2. फिलहाल यशस्वी जायसवाल 12 रन बनाकर नाबाद हैं, जबकि शुभमन गिल 5 रनों पर खेल रहे हैं. भारत के पास 162 रनों की लीड है. 

टीम इंडिया के लिए पहली पारी में गेंदबाजों का प्रदर्शन

टीम इंडिया ने तीसरे दिन की शुरुआत में इंग्लैंड को 5 बड़े झटके दिए थे. इसके बाद बाकी खिलाड़ियों को भी आउट कर दिया. भारत के लिए पहली पारी में सभी गेंदबाजों ने मिलकर कमाल किया.

  1. मोहम्मद सिराज ने 21,1 ओवरों में 84 रन देकर 4 विकेट निकाले
  2. कुलदीप यादव ने 18 ओवरों में 77 रन देकर 2 विकेट लिए.
  3. जसप्रीत बुमराह ने 15 ओवरों में 54 रन देकर 1 विकेट झटका
  4. रवींद्र जडेजा ने 10 ओवरों में 51 रन देकर 2 शिकार किए.
  5. आर अश्विन ने 7 ओवरों में 37 रन देकर 1 शिकार किया.

इंग्लैंड की पहली पारी के टॉप परफॉर्मेर

  1. इंग्लैंड ने शुरुआत बढ़िया की थी. पहले दिन सिर्फ 2 विकेट गंवाए थे, लेकिन दूसरे दिन भारत ने कमबैक किया. 
  2. इंग्टीलैंड ने टीम ने आखिरी 5 विकेट महज 20 रनों के अंदर गंवा दिए.
  3. एक वक्त इंग्लैंड ने 299 रन के स्कोर पर 5 विकेट खो दिए थे. यहां से बेन स्टोक्स 41, बेन फोक्स 13, टॉम हार्टले 9, रेहान अहमद 6 और जेम्स एंडरसन 1 रन बनाकर आउट हो गए. 
  4. इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बेन डकेत ने बनाए. उन्होंने 153 रनों की पारी खेली.

तीसरे दिन का लाइव अपडेट नीचे पढ़िए....

  1. कुलदीप यादव ने इंगलैंड को 5वां झटका दिया है. उन्होंने बेन डकेत को चलता किया. डकेत ने 151 गेंदों पर 153 रनों की पारी खेली.
  2. इंग्लैंड ने अपने 5 विकेट खो दिए हैं. दूसरे दिन दो विकेट गिरे थे, जबकि तीसरे दिन के दूसरे सेशन में उसने अपने 3 बड़े विकेट खो दिए हैं. अभी भी वह 168 रनों से पीछे है.

कुलदीप यादव ने दूसरे दिन 2 विकेट लेकर मुकाबले में टीम इंडिया की वापसी कराई है. उन्होंने पहले जॉनी बेयरस्टो को खाता नहीं खोलने दिया औऱ फिर 153 रन बना चुके बेन डकेट को पवेलियन भेजा. वो भारत के लिए 51वां ओवर लेकर आए थे. उन्होंने ऑफ स्टंप के बाहर शॉर्ट पिच फेंकी, जिस पर डकेट ने कट शॉट खेला लेकिन वह कवर्स पर शुभमन गिल के हाथों कैच हो गए. 

 

  1. राजकोट टेस्ट में तीसरे दिन का पहला सेशन चल रहा है. इंग्लैंड को तीसरे दिन की शुरुआत में 2 बड़े झटके लगे हैं. जो रूट और जॉनी बेयरस्टो अब पवेलियन लौट गए हैं.
  2. जो रूट ने 18 रन बनाए, उन्हें बुमराह ने चलता किया. वहीं बेयरस्टो को कुलदीप ने शून्य पर LBW किया.
  3. इंग्लैंड ने पहली पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 225 रन बना लिए हैं. फिलहाल बेन डकेत 143 जबकि बेन स्टोक्स शून्य पर नाबाद हैं.

टीम इंडिया के सामने 2 मुश्किलें

राजकोट टेस्ट के तीसरे दिन टीम इंडिया के सामने 2 मुश्किलें खड़ी हो गई हैं. पहली आर अश्विन बाहर हो गए हैं. नियमों के अनुसार, अगर उनकी जगह किसी सब्सट्यूट खिलाड़ी को लाया जाएगा तो वो सिर्फ फील्डिंग कर पाएगा. ऐसे में अश्विन की कमी भारत को खलेगी. दूसरी सबसे बड़ी चुनौती बेन डकेत हैं, जो पूरी तरह सेट हो चुके हैं और 118 गेंदों में 133 रन बनाकर नाबाद हैं. 

पहले दिन क्या-क्या हुआ?

  • टीम इंडिया ने बैटिंग करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 326 रन बनाए थे. 
  • टीम इंडिया के लिए कप्तान रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा ने शतक बनाया था. 
  • पहले दिन स्टंप्स के समय रवींद्र जडेजा 110 और कुलदीप यादव 1 रन बनाकर नॉटआउट रहे थे.
  • पहले दिन इंग्लैंड के लिए तेज गेंदबाज मार्क वुड ने 3 शिकार किए थे. 

दूसरे दिन क्या-क्या हुआ?

  1. टीम इंडिया ने दूसरे दिन 119 रन जोड़े. इस दौरान 6 विकेट गंवा दिए. 
  2. मेहमान टीम के लिए पहली पारी में मार्क वुड ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए.
  3. इंग्लैंड ने बैटिंग शुरू की और दूसरे दिन स्टंप तक 2 विकेट पर 207 रन बनाए.
  4. बेन डकेट 133 और जो रूट 9 रन बनाकर नॉटआउट लौटे.
  5. इंग्लिश टीम अब भी पहली पारी में 238 रन से पीछे है.
  6. भारत के लिए आर अश्विन और मोहम्मद सिराज ने 1-1 शिकार किया.

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

भारत (प्लेइंग इलेवन) यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज

इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन) जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, टॉम हार्टले, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन.