सिडनी: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच में भारतीय उप-कप्तान श्रेयस अय्यर ने एक ऐसा शानदार कैच लपका, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
हालांकि, श्रेयस के इस कमाल के कैच के बाद उनकी चोट ने भारतीय खेमे में चिंता बढ़ा दी. वे कैच लपकते हुए चोटिल हो गए और उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा. ऐसे में देखना होगा कि श्रेयस अय्यर मैदान पर बल्लेबाजी करने के लिए आएंगे या नहीं.
मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी. 34वें ओवर में हर्षित राणा की गेंद पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ऐलेक्स कैरी ने लेग साइड में शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेकर थर्ड मैन की ओर उछल गई.
ऐसे में बैकवर्ड पॉइंट पर तैनात श्रेयस अय्यर ने पीछे की ओर दौड़ लगाई और हवा में छलांग लगाकर एक अविश्वसनीय कैच पकड़ लिया. गेंद उनके हाथ से फिसलने वाली थी, लेकिन उन्होंने आखिरी पल में इसे अपने कब्जे में ले लिया.
𝐒𝐡𝐫𝐞𝐲𝐚𝐬 𝐈𝐲𝐞𝐫 on Fiyer. ❤️🔥
— Star Sports Kannada (@StarSportsKan) October 25, 2025
ಕಷ್ಟದ ಕ್ಯಾಚ್ ಹಿಡಿದು ಉತ್ತಮ Breakthrough ತಂದುಕೊಟ್ಟ ಉಪನಾಯಕ.👏
📺 ವೀಕ್ಷಿಸಿ | #AUSvIND | 3rd ODI | LIVE NOW | ನಿಮ್ಮ Star Sports ಕನ್ನಡ & JioHotstar ನಲ್ಲಿ.#TeamIndia pic.twitter.com/k9wtBIpvGd
कैच पकड़ने के बाद श्रेयस अय्यर मैदान पर ही पेट पकड़कर लेट गए, जिससे यह साफ हो गया कि उन्हें चोट लगी है. ऐसा लगा कि उनकी मांसपेशियों में खिंचाव आ गया. साथी खिलाड़ियों ने तुरंत उनकी मदद की और फिजियो उन्हें मैदान से बाहर ले गए.
इस घटना ने भारतीय टीम और प्रशंसकों की चिंता बढ़ा दी. अय्यर का इस सीरीज में प्रदर्शन अहम रहा है और उनकी चोट की गंभीरता को लेकर अभी सस्पेंस बना हुआ है. फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि यह चोट ज्यादा गंभीर न हो और अय्यर जल्दी मैदान पर लौटें.
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जबकि भारत के लिए टॉस का सिलसिला एक बार फिर निराशाजनक रहा. शुभमन गिल लगातार तीसरे वनडे में टॉस हारे, जो भारत का वनडे क्रिकेट में 18वां लगातार टॉस हारना था.
भारत ने इस मुकाबले में दो बदलाव किए, जिसमें नीतीश कुमार रेड्डी चोट की वजह से बाहर हो गए, जबकि अर्शदीप सिंह को बाहर किया गया. इन दोनों की जगह कुलदीप यादव और प्रसिद्ध कृष्णा को मौका मिला.