menu-icon
India Daily

रोहित शर्मा-विराट कोहली ने रचा इतिहास, कर डाली सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ की बराबरी

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच के दौरान इतिहास रच दिया है. इन दोनों ने सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.

Rohit Sharma Virat Kohli
Courtesy: @ImTanujSingh (X)

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट के दो दिग्गज रोहित शर्मा और विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले गए तीसरे वनडे मैच में एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. इन दोनों ने सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ की जोड़ी के 13 साल पुराने रिकॉर्ड को छू लिया. रोहित और विराट ने सिडनी वनडे में मैदान पर उतरते ही तेंदुलकर और द्रविड़ की जोड़ी के साथ सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाली भारतीय जोड़ी का रिकॉर्ड साझा किया. दोनों ने अब तक 391 अंतरराष्ट्रीय मैच एक साथ खेले हैं. 

रोहित शर्मा-विराट कोहली की जोड़ी का शानदार सफर

रोहित शर्मा ने 2007 में और विराट कोहली ने 2008 में भारतीय टीम में डेब्यू किया था. खास बात यह है कि विराट के पहले वनडे मैच में रोहित भी भारतीय प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे. दोनों ने 2024 तक टेस्ट, वनडे और टी20 तीनों फॉर्मेट में एक साथ खेला. 

2024 में टी20 विश्व कप जीतने के बाद दोनों ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया. इसके अलावा दोनों ने 2024-25 के बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अपनी आखिरी टेस्ट सीरीज भी एक साथ खेली.

सचिन तेंदुलकर-द्रविड़ का ऐतिहासिक रिकॉर्ड

सचिन तेंदुलकर ने 1989 में और राहुल द्रविड़ ने 1996 में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी. द्रविड़ के डेब्यू मैच में सचिन भी टीम का हिस्सा थे. दोनों ने 16 साल तक एक साथ क्रिकेट खेला और 2012 में आखिरी बार एक साथ मैदान पर नजर आए. सचिन ने 2013 तक क्रिकेट खेला, जबकि द्रविड़ ने 2011-12 के बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद संन्यास ले लिया. 

2027 विश्व कप का सपना

विराट और रोहित शर्मा अब केवल वनडे क्रिकेट में सक्रिय हैं. सिडनी में खेला गया यह वनडे मैच उनके लिए ऑस्ट्रेलिया में आखिरी वनडे हो सकता है क्योंकि भारत का अगला ऑस्ट्रेलिया दौरा वनडे के लिए 2027 विश्व कप से पहले शेड्यूल नहीं है. दोनों खिलाड़ी 2027 के वनडे विश्व कप में हिस्सा लेने का लक्ष्य रखते हैं और उम्मीद है कि वे अपने करियर का अंत एक और बड़ी जीत के साथ करेंगे.

भारतीय क्रिकेट का सुनहरा दौर

रोहित और विराट की जोड़ी ने भारतीय क्रिकेट को कई यादगार पल दिए हैं. चाहे वह 2011 का विश्व कप हो, 2013 की चैंपियंस ट्रॉफी हो, या फिर 2024 का टी20 विश्व कप, इन दोनों ने हर बार अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है.