menu-icon
India Daily

ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका में नंबर वन बनने की टक्कर, मुकाबले को कैसे देखें लाइव

ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टीम महिला वर्ल्ड कप 2025 में एक-दूसरे का सामना करने वाली है. दोनों टीमों में नंबर की लड़ाई है और आइए जानते हैं इस मुकाबले को लाइव कैसे देख सकते हैं.

AUS W vs SA W
Courtesy: @ImTanujSingh (X)

नई दिल्ली: आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 में शनिवार को ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टीमें एक रोमांचक मुकाबले में आमने-सामने होंगी. यह मैच टूर्नामेंट की दो सबसे मजबूत टीमों के बीच नंबर वन की जंग होगी. ऑस्ट्रेलिया अपनी कप्तान एलिसा हीली की वापसी की उम्मीद कर रही है, जबकि साउथ अफ्रीका अपनी कप्तान लॉरा वोल्वार्ट और ऑलराउंडर मरिजाने कप की शानदार फॉर्म के दम पर जीत हासिल करना चाहेगी. 

ऑस्ट्रेलिया का कैसा रहा है प्रदर्शन

ऑस्ट्रेलिया की टीम मौजूदा चैंपियन है और टूर्नामेंट में अब तक शानदार प्रदर्शन कर रही है. कप्तान एलिसा हीली चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ पिछले मैच में नहीं खेल पाई थीं, लेकिन उनकी वापसी से टीम को और मजबूती मिलेगी. हीली ने पहले भारत और बांग्लादेश के खिलाफ लगातार दो शतक लगाए थे. उनकी गैरमौजूदगी में ताहलिया मैकग्राथ ने कप्तानी संभाली और एनाबेल सदरलैंड व एश्ले गार्डनर के दम पर इंग्लैंड के खिलाफ शानदार जीत हासिल की.

साउथ अफ्रीका ने कैसा खेल दिखाया है?

दूसरी ओर साउथ अफ्रीका ने टूर्नामेंट की शुरुआत हार के साथ की थी लेकिन इसके बाद उन्होंने लगातार पांच मैच जीते. कप्तान लॉरा वोल्वार्ट, तजमिन ब्रिट्स और सुने लूस की बल्लेबाजी के साथ-साथ मरिजाने कप की ऑलराउंड क्षमता ने टीम को मजबूत स्थिति में ला खड़ा किया है. यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए बेहद अहम है.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

ऑस्ट्रेलिया महिला: जॉर्जिया वोल, फोएबे लिचफील्ड, एलिस पेरी, बेथ मूनी (विकेटकीपर), एनाबेल सदरलैंड, एश्ले गार्डनर, ताहलिया मैकग्राथ (कप्तान), सोफी मोलिनक्स, अलाना किंग, किम गार्थ, मेगन शट.

साउथ अफ्रीका महिला: लॉरा वोल्वार्ट (कप्तान), तजमिन ब्रिट्स, सुने लूस, एनरी डर्कसन, मरिजाने कप, कराबो मेसो (विकेटकीपर), क्लो ट्रायन, नादिन डी क्लर्क, नॉनडुमिसो शंगासे, आयाबोंगा खाका, नॉनकुलुलेको म्लाबा.

हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच अब तक 18 वनडे मैच खेले गए हैं. इनमें से ऑस्ट्रेलिया ने 16 में जीत हासिल की है, जबकि साउथ अफ्रीका केवल एक बार जीत पाई है. कोई भी मैच टाई या बेनतीजा नहीं रहा. यह आंकड़े ऑस्ट्रेलिया की मजबूती को दर्शाते हैं लेकिन साउथ अफ्रीका इस बार उलटफेर करने की कोशिश करेगी.

मैच का समय और स्थान

ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच यह मुकाबला 25 अक्टूबर, शनिवार को इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. टॉस दोपहर 2:30 बजे होगा और पहली गेंद दोपहर 3:00 बजे फेंकी जाएगी.

कहां देखें ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका लाइव टेलीकास्ट और स्ट्रीमिंग?

भारत में इस रोमांचक मुकाबले का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है. अगर आप ऑनलाइन देखना चाहते हैं, तो जियो हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीमिंग उपलब्ध होगी.