menu-icon
India Daily

शान मसूद को लेकर PCB का हैरान करने वाला फैसला, कप्तानी के बाद क्रिकेट बोर्ड में दिया अहम पद

शान मसूद को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक हैरानी भरा फैसला लेते हुए बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. वे अभी भी टेस्ट कप्तान हैं लेकिन इसक बाद भी उन्हें PCB में नई जिम्मेदारी मिली है.

Shan Masood
Courtesy: @CallMeSheri1_ (X)

नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अपने टेस्ट कप्तान शान मसूद को एक नई और महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है. शान को इंटरनेशनल क्रिकेट और खिलाड़ी मामलों का सलाहकार नियुक्त किया गया है. यह पहली बार है जब किसी मौजूदा टेस्ट कप्तान को बोर्ड में इतना बड़ा पद दिया गया है. इस फैसले की घोषणा शुक्रवार रात को PCB ने की. PCB ने 36 वर्षीय शान मसूद को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और खिलाड़ी मामलों के सलाहकार के रूप में नियुक्त किया है. यह फैसला हर किसी को हैरान कर रहा है.

शान मसूद का कैसा रहा है करियर?

शान ने अब तक 44 टेस्ट, 9 वनडे और 19 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 6 टेस्ट शतकों की मदद से कुल 3,108 रन बनाए हैं. उनकी कप्तानी में पाकिस्तान ने पिछले साल इंग्लैंड को 2-1 से हराकर घरेलू मैदान पर 2005 के बाद पहली टेस्ट सीरीज जीती थी. 

PCB ने यह भी बताया कि शान की नियुक्ति बोर्ड के भीतर गहन चर्चा के बाद की गई. एक सूत्र के अनुसार बोर्ड में इस बात पर सहमति थी कि शान इंटरनेशनल क्रिकेट मामलों के विभाग को संभालने के लिए सबसे उपयुक्त व्यक्ति हैं.

क्या शान बनेंगे डायरेक्टर?

PCB ने शान से पहले ही इंटरनेशनल क्रिकेट संचालन के डायरेक्टर का पद संभालने की बात की थी लेकिन अभी यह स्पष्ट नहीं है कि क्या वह मौजूदा ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप साइकिल के बाद इस पद को ग्रहण करेंगे. PCB ने इस पद के लिए आवेदन मांगे हैं और आवेदन की अंतिम तारीख 2 नवंबर है. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि शान कप्तानी के साथ-साथ इस नई जिम्मेदारी को कैसे निभाते हैं.

PCB का यह फैसला क्यों है खास?

शान मसूद की इस नियुक्ति को क्रिकेट जगत में काफी अहम माना जा रहा है. एक सक्रिय टेस्ट कप्तान को बोर्ड में इतनी बड़ी जिम्मेदारी देना PCB का नया और अनोखा कदम है. यह फैसला न केवल शान के अनुभव और नेतृत्व कौशल को दर्शाता है बल्कि यह भी दिखाता है कि PCB भविष्य में क्रिकेट के विकास के लिए खिलाड़ियों को और अधिक जिम्मेदारी देना चाहता है.