Navi Mumbai, IND W vs BAN W Live Updates: विमेंस वर्ल्ड कप 2025 के आखिरी लीग स्टेज मैच में भारत और बांग्लादेश की टीम नवी मुंबई में एक-दूसरे का सामना कर रही हैं. बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 119 रन बनाए और भारत को 120 रनों का लक्ष्य दिया है. भारत की तरफ से राधा यादव ने 3 विकेट लिए. बंगलादेश की तरफ से शर्मिन अख्तर ने सबसे अधिक 36 रन बनाए. भारत की तरफ से आज स्मृति मंधाना और अमनजोत की जोड़ी सलामी जोड़ी के रूप में मैदान में है. भारतीय पारी 55 से ज्यादा रनों पर पहुंच गई है. बारिश की वजह से मैच रोक दिया गया, जिसके बाद मैच को रद्द कर दिया गया है. दोनों टीमों को 1-1 अंक मिले.
बता दें कि बारिश की वजह से मैच 27 ओवरों का कर दिया गया है. इस मुकाबले में भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. भारतीय टीम इस मुकाबले को अपने नाम करना चाहेगी ताकि वे जीत के साथ सेमीफाइनल में जाएं. भारत को सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया का सामना करना है और ऐसे में टीम इंडिया जीतकर आत्मविश्वास के साथ कंगारु टीम का सामना करना चाहेगी.
10:36:18 PM
मैच को रद्द कर दिया गया है. दोनों टीमों को 1-1 अंक मिले.
10:17:49 PM
बारिश की वजह से फिर से रुका मैच, स्मृति मंधाना 34 और अमनजोत 15 रन बनाकर नाबाद हैं. 8.4 ओवर में टीम इंडिया का स्कोर 57 रन बिना किसी नुकसान के.
09:44:34 PM
लय में नजर आ रही स्मृति, 150 से अधिक के स्ट्राइक रेट से कर रही हैं बल्लेबाजी
09:31:29 PM
स्मृति मंधाना के साथ आज अमनजोत ने भारतीय पारी की शुरुआत की.
09:16:03 PM
बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट खोकर 119 रन बनाए और भारत को 120 रनों का लक्ष्य दिया है.
09:05:33 PM
राधा यादव की एक और सटीक गेंद, राबेया खान क्लीन बोल्ड
09:00:15 PM
श्री चरणी ने शर्मिन अख्तर को 36 रन पर आउट कर बांग्लादेश को सातवां झटका दिया
08:57:47 PM
राधा यादव की गेंद पर नाहिदा अख्तर बोल्ड हो गई हैं, उन्होंने 3 रन बनाए.
08:52:23 PM
अमनजोत कौर ने शोरना अख्तर को 2 रन पर आउट कर बांग्लादेश को पांचवां झटका दिया.
08:49:52 PM
बंगलादेश का चौथा विकेट गिरा गया है, राधा यादव ने शोभना मोस्टरी को हरलीन देओल के हाथों कैच कराया. उन्होंने 26 रन बनाए.
08:20:35 PM
बांग्लादेश का तीसरा विकेट गिर गया है. निगार सुल्ताना 9 रन पर रन आउट हुई.
08:11:06 PM
बारिश की वजह से मैच 27 ओवरों का कर दिया गया है. बांग्लादेश की पारी शुरू हो गई है.
07:58:47 PM
बारिश की वजह से 27 ओवर का मैच कर दिया गया है. मैच 8.05 बजे शुरू होगा.
07:42:09 PM
कवर हटाते समय मैदान में फिर से हल्की बूंदाबांदी शुरू हो गई है. मैच होने पर अब संशय है.
07:19:38 PM
बारिश के रूकने से मैच जल्द होने की उम्मीद बढ़ गई हैं. ग्राउंडस्टाफ कवर्स हटा रहे हैं.
06:53:44 PM
नवी मुंबई में लगातार हो रही है बारिश हो रही है. डीवाई पाटिल में बारिश रुकने की फिलहाल कोई संभावना नहीं लग रही है.
05:53:40 PM
बारिश की वजह से खेल रुक गया है. बांग्लादेश ने 12.2 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 39 रन बना लिए हैं.
05:41:44 PM
बांग्लादेश का दूसरा विकेट गिर गया है. दीप्ति शर्मा की गेंद पर रुबिया हैदर का कैच हरलीन देओल ने दिया. वो 13 रन बनाकर आउट हुई.
05:22:56 PM
बांग्लादेश का स्कोर 5 ओवर के बाद 13/1 है.
05:07:29 PM
बांग्लादेश को इस मुकाबले में पहला झटका लगा और सुमिया अख्तर पवेलियन लौट गई हैं. रेणुका सिंह ठाकुर ने उन्हें 2 रनों के स्कोर पर मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया है.
05:05:49 PM
भारत के खिलाफ इस मुकाबले में बांग्लादेश की बल्लेबाजी शुरु हो गई है. सुमिया अख्तर और रब्या हैदर बल्लेबाजी के लिए उतर चुकी हैं.
04:41:46 PM
बारिश की वजह से यह मैच अपने समय पर शुरु नहीं हो सका और ऐसे में अब इस मुकाबले को 43 ओवर का कर दिया गया है. तो वहीं मैच की पहली गेंद 5 बजे डाली जाएगी.
04:27:51 PM
नवी मुंबई में लगातार बारिश हो रही थी लेकिन अब बारिश रुक गई है और कवर्स को भी हटा दिया गया है.
04:20:51 PM
नवी मुंबई में बारिश लगातार हो रही है और रुकने का नाम नहीं ले रही है. ऐसे में देखना होगा कि मुकाबले की शुरुआत कब होने वाली है.
03:32:21 PM
भारत और बांग्लादेश के बीच यह मुकाबला 3:25 पर शुरु होने वाला था लेकिन बारिश की वजह से यह मुकाबला अब तक शुरु नहीं हो सका है.
03:13:24 PM
सुमैया अख्तर, रुब्या हैदर जेलिक, शर्मिन अख्तर, शोभना मोस्तरी, निगार सुल्ताना (विकेटकीपर/कप्तान), शोर्ना अख्तर, रितु मोनी, राबेया खान, नाहिदा अख्तर, निशिता अख्तर निशी, मारुफा अख्तर.
03:12:36 PM
प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देयोल, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, उमा छेत्री (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, राधा यादव, श्री चरणी, रेणुका सिंह ठाकुर.
03:11:32 PM
बांग्लादेश के खिलाफ इस मुकाबले में टीम इंडिया ने प्लेइंग 11 में तीन बदलाव किया गया है. ऋचा घोष, क्रांति गौड़ और स्नेह राणा को आराम दिया गया है, जबकि उमा छेत्री को डेब्यू करने का मौका मिला है.
03:07:58 PM
बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.
03:01:14 PM
नवी मुंबई में एक बार फिर से बारिश रुक गई है और इस मुकाबले के लिए टॉस 3:05 बजे होगा, जबकि मुकाबले की शुरुआत 3:25 पर होने वाली है.
02:58:04 PM
भारत बनाम बांग्लादेश मुकाबले से पहले नवी मुंबई में बारिश हो रही थी लेकिन फिलहाल यह रुक गई है.
02:54:28 PM
भारत बनाम बांग्लादेश मुकाबले के लिए टॉस में देरी हो रही है. एक बार बारिश रुकने के बाद दोबारा से शुरुआत हो गई है और फिलहाल अभी मुकाबला शुरु होने में समय लग सकता है.
02:32:42 PM
भारत बनाम बांग्लादेश मुकाबले के लिए तय समय पर टॉस नहीं हो सका है. नवी मुंबई में बारिश हो रही है और इस वजह से टॉस में देरी हो रही है.
02:18:46 PM
विमेंस वर्ल्ड कप 2025 के आखिरी लीग स्टेज मैच में भारत और बांग्लादेश का सामना होने वाला है. यह मुकाबला नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा.