IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मोहाली में खेले जा रहे सीरीज के पहले वनडे मुकाबले में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने कमाल का प्रदर्शन किया है. उन्होंने कंगारू टीम के खिलाफ पंजा खोला. 5 विकेट के साथ ही वो पूर्व भारतीय आलराउंडर अजीत अगरकर से आगे निकल गए हैं. खास बात ये है कि वनडे फॉर्मेट में शमी का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह सबसे शानदार प्रदर्शन है. ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 277 रनों का टारगेट सेट किया है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में मोहम्मद शमी ने टीम इंडिया के स्टार आलराउंडर रहे अजीत अगरकर को पीछे छोड़ दिया है. अजीत अगरकर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 21 मैचों 36 शिकार किए थे. अब शमी 23 मैचों में 37 विकेट के साथ उनसे आगे निकल गए हैं.
5 विकेट चटकाने के साथ शमी ने 16 साल पहले बने रिकॉर्ड को एक बार फिर से दोहरा दिया है। वह 16 साल बाद वनडे में भारत में पांच विकेट लेने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं. शमी से पहले साल 2007 में जहीर खान ने भारतीय सरजमीं पर श्रीलंका के खिलाफ 42 रन देकर 5 शिकार किए थे.
Australia's batters got starts, but it was Mohammed Shami's day 💪
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) September 22, 2023
India need 277 to win the first ODI in Mohali 🎯 https://t.co/lYSqU7ClA2 | #INDvAUS pic.twitter.com/RUYvw68swE
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में नंबर 1 पर पूर्व कप्तान कपिल देव हैं, जिन्होंने कंगारू टीम के खिलाफ 41 मैचों में 45 शिकार किए हैं. अब शमी के निशाने पर कपिल का रिकॉर्ड है, अगर शमी 9 विकेट और चटका लेते हैं तो वह कपिल देव को भी पीछे छोड़ देंगे.
How good was Mohammed Shami today? 🔥
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) September 22, 2023
The last time an 🇮🇳 pacer took a five-for in a home ODI was over 16 years ago 😮 https://t.co/lYSqU7ClA2 | #INDvAUS pic.twitter.com/clVWwqsYRy
45- कपिल देव
37- मोहम्मद शमी
36 - अजित अगरकर
33 - जवागल श्रीनाथ
32 - हरभजन सिंह
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के खिलाफ पहले मैच में मोहम्मद शमी ने घातक गेंदबाजी की. उन्होंने 10 ओवरों में सिर्फ 51 रन दिए और 5 शिकार किए. एक ओवर मेडन भी डाला. उनकी इकॉनमी 5.10 की रही. शमी ने मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू शॉर्ट और शॉन एबट को शिकार बनाया.