IND vs AUS, India Predicted Playing 11: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत रविवार यानी 19 अक्टूबर से होने वाली है. इस सीरीज में भारत के लिए दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली वापसी करते हुए दिखाई देने वाले हैं. रोहित-विराट की लंबे समय बाद टीम इंडिया के लिए वापसी करते हुए दिखेंगे. वे आखिरी बार नीली जर्सी में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में खेलते हुए दिखाई दिए थे.
गौरतलब है कि रोहित शर्मा को इस सीरीज से पहले कप्तानी से हटा दिया गया था. रोहित की जगह गिल को भारत की वनडे टीम का नया कप्तान नियुक्त किया गया है और वे पहली बार वनडे फॉर्मेट में भारत की अगुवाई करेंगे. टीम इंडिया इस वक्त बदलाव के दौर से गुजर रही है और इसी वजह से टीम में नीतिश कुमार रेड्डी और यशस्वी जायसवाल जैसे युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है.
ऑस्ट्रे्लिया के खिलाफ इस मुकाबले में रोहित शर्मा और शुभमन गिल ओपनिंग करते हुए दिखाई देने वाले हैं. रोहित और गिल की जोड़ी लंबे समय से वनडे फॉर्मेट में पारी की शुरुआत कर रही है. तो वहीं नंबर तीन पर विराट कोहली खेलते हुए दिखेंगे. श्रेयस अय्यर नंबर चार पर बैटिंग करते हुए दिखेंगे. तो वहीं केएल राहुल विकेटकीपर की भूमिका निभाएंगे और पांचवें नंबर पर बैटिंग करते हुए दिखने वाले हैं.
इसके अलावा नितीश कुमार रेड्डी वनडे में डेब्यू कर सकते हैं क्योंकि हार्दिक पांड्या चोट की वजह से बाहर हैं. इसके अलावा कुलदीप यादव और अक्षर पटेल भी टीम में शामिल हैं, जो खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं.
ऑस्ट्रेलिया की टीम भी इस सीरीज में काफी मजबूत दिखाई दे रही है. कंगारू टीम में ट्रैविस हेड मिचेल मार्श और मार्नस लाबुशेन जैसे स्टार बल्लेबाज नजर आने वाले हैं. तो वहीं गेंदबाजी में मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड जैसे तेज गेंदबाज दिखने वाले हैं.
रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा.
ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, मार्नस लाबुशेन, मैथ्यू शॉर्ट, मैट रेनशॉ, जोश फिलिप (विकेटकीपर), मिचेल ओवेन, मिचेल स्टार्क, जैवियर बार्टलेट, जोश हेजलवुड, मैथ्यू कुहनेमान.