IND vs AUS 1st ODI Weather and Pitch Report: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार, 19 अक्टूबर से पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में तीन वनडे मैचों की सीरीज शुरू हो रही है. इस सीरीज में फैंस की नजरें रोहित शर्मा और विराट कोहली पर टिकी हैं, जो सात महीने बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं. लेकिन, मौसम की मार इस रोमांच को फीका कर सकती है.
रोहित शर्मा और विराट कोहली ने आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में भारत के लिए खेला था. अब, सात महीने बाद दोनों दिग्गज बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में उतरने को तैयार हैं. पर्थ में नेट सेशन के दौरान दोनों खिलाड़ियों ने जमकर पसीना बहाया. पहले दिन के अभ्यास में कोहली ने 30 मिनट और रोहित ने 40 मिनट तक बल्लेबाजी की. शुरुआत में दोनों को पर्थ की तेज पिच पर थोड़ी मुश्किल हुई लेकिन जल्द ही वे लय में नजर आए.
पर्थ में पहले वनडे के दिन मौसम फैंस के लिए बुरी खबर लेकर आ सकता है. मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक रविवार को सुबह 11:30 बजे (स्थानीय समय) से शुरू होने वाले मैच के दौरान बारिश की 60% से ज्यादा संभावना है. दिन के समय बारिश की संभावना 35% से अधिक रहेगी, जिसके चलते मैच में कई बार रुकावट आ सकती है. यह न सिर्फ खिलाड़ियों बल्कि फैंस के लिए भी निराशाजनक हो सकता है.
बारिश की भविष्यवाणी के चलते टॉस का फैसला अहम हो जाएगा. बादल छाए रहने की स्थिति में कप्तान पहले गेंदबाजी चुन सकते हैं क्योंकि पर्थ की पिच तेज गेंदबाजों के लिए मददगार होगी. बादल और नमी के कारण गेंदबाजों को स्विंग और उछाल मिलेगा, जो बल्लेबाजों के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है.
ऑप्टस स्टेडियम में अब तक सिर्फ तीन वनडे खेले गए हैं, जिनमें से दो बार दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है. यह पिच तेज गेंदबाजों के लिए स्वर्ग मानी जाती है. यहां पहली पारी का औसत स्कोर 183 है, जबकि सबसे बड़ा लक्ष्य 153 रनों का चेज किया गया है. पिच की तेजी और उछाल बल्लेबाजों को सतर्क रहने पर मजबूर करेगी. रोहित और कोहली जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को भी यहां अपनी तकनीक का पूरा इस्तेमाल करना होगा.