148 सालों के इतिहास में कोहली पहली बार करेंगे कौन-सा कारनामा?
Praveen Kumar Mishra
2025/10/18 11:18:19 IST
पर्थ पहुंची टीम इंडिया
भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलने के लिए पर्थ पहुंच चुकी है और अभ्यास कर रही है.
Credit: @BCCI19 अक्टूबर को मैच
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मैच पर्थ में 19 अक्टूबर को खेला जाना है.
Credit: @BCCIकोहली रच सकते हैं इतिहास
इस दौरे पर टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली एक खास कारनामा कर सकते हैं.
Credit: @BCCIसबसे अधिक शतक का रिकॉर्ड
दरअसल, कोहली किसी एक फॉर्मेट में सबसे अधिक शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं.
Credit: @BCCIविराट के 51 शतक
विराट ने वनडे क्रिकेट में 51 शतक लगाए हैं और टीम इंडिया के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने टेस्ट क्रिकेट में 51 सेंचुड़ी जड़ी है.
Credit: @BCCIपहले खिलाड़ी होंगे विराट
ऐसे में अगर विराट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की इस सीरीज में एक शतक लगा देते हैं, तो वे किसी एक फॉर्मेट में 52 शतक लगाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन जाएंगे.
Credit: @BCCI148 सालों में पहली बार
क्रिकेट के 148 सालों के इतिहास में अब तक कोई भी बल्लेबाज ऐसा कारनामा नहीं कर सका है.
Credit: @BCCI