menu-icon
India Daily

IND vs AUS: पर्थ में पहले वनडे में भिड़ेगी भारत और ऑस्ट्रेलिया, रोहित-कोहली की वापसी कैसे देखें लाइव, जानें पूरी डिटेल्स

IND vs AUS Live Streaming Details: भारतीय टीम 19 अक्टूबर को पर्थ में पहला वनडे मैच खेलेगी. इस मुकाबले के जरिए भारत के दो दिग्गज रोहित शर्मा और विराट कोहली वापसी करते हुए दिखाई देने वाले हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर आप इस मुकाबले को लाइव कैसे देख सकते हैं.

mishra
IND vs AUS: पर्थ में पहले वनडे में भिड़ेगी भारत और ऑस्ट्रेलिया, रोहित-कोहली की वापसी कैसे देखें लाइव, जानें पूरी डिटेल्स
Courtesy: X

IND vs AUS Live Streaming Details: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 अक्टूबर से शुरू होने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज क्रिकेट प्रशंसकों के लिए रोमांच से भरी होगी. इस सीरीज में भारत के दो दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली एक बार फिर मैदान पर वापसी करने जा रहे हैं. दोनों खिलाड़ियों ने 2024 टी20 वर्ल्ड कप जीत के बाद टी20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया था और इस साल की शुरुआत में टेस्ट क्रिकेट को भी अलविदा कह दिया था. अब ये दोनों सितारे वनडे क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ने के लिए तैयार हैं.

रोहित और कोहली ने आखिरी बार मार्च में चैंपियंस ट्रॉफी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला था, जहां भारत ने शानदार जीत हासिल की थी. 2025 के आईपीएल के बीच में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद अब ये दोनों खिलाड़ी सिर्फ वनडे क्रिकेट पर ध्यान देंगे. उनकी वापसी ने प्रशंसकों में जबरदस्त उत्साह पैदा किया है. यह सीरीज न सिर्फ उनकी फॉर्म और फिटनेस का इम्तिहान होगी बल्कि 2027 वनडे वर्ल्ड कप से पहले उनकी तैयारियों को भी परखेगी.

शुभमन गिल को मिली कप्तानी की जिम्मेदारी

बीसीसीआई ने इस सीरीज के लिए शुभमन गिल को वनडे टीम का कप्तान बनाया है. यह भारत की नई पीढ़ी के क्रिकेट की शुरुआत का संकेत है. हालांकि, रोहित और कोहली जैसे अनुभवी खिलाड़ियों की मौजूदगी से गिल को मैदान पर और बाहर दोनों जगह मार्गदर्शन मिलेगा. ऑस्ट्रेलिया का यह दौरा चुनौतीपूर्ण है और ऐसे में इन दिग्गजों का अनुभव युवा खिलाड़ियों के लिए काफी अहम होगा.

कब और कहां खेला जाएगा पहला मुकाबला

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मैच पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाना है. इस मुकाबले की शुरुआत भारतीय समयानुसार सुबह 9 बजे से होने वाली है. तो वहीं इस मुकाबले के लिए टॉस आधे घंटे पहले यानी 8:30 बजे होगा.

कहां देखें भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहला वनडे?

भारतीय प्रशंसक इस रोमांचक मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देख सकते हैं. यह चैनल तीनों वनडे मैचों का सीधा प्रसारण करेगा.

ऑनलाइन कहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग?

अगर आप टीवी पर मैच नहीं देख पा रहे हैं, तो चिंता न करें. आप जियो हॉटस्टार ऐप या वेबसाइट पर इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग का आनंद ले सकते हैं.