menu-icon
India Daily

दुबई कैपिटल्स ने वार्नर को दिया बड़ा तोहफा, टेस्ट से संन्यास के बाद ILT20 में बड़े रोल के लिए तैयार!

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को आगामी 2024 सीजन के लिए इंटरनेशनल लीग टी20 (ILT20) फ्रैंचाइज़ी दुबई कैपिटल्स में बड़े रोल के लिए चुन लिया गया है.

Antriksh Singh
Edited By: Antriksh Singh
David Warner

डेविड वार्नर की सिडनी टेस्ट से विदाई से पहले क्रिकेट जगत में धूम मचाने वाली खबर आई है! जाने-माने बल्लेबाज  को आगामी 2024 सीजन के लिए इंटरनेशनल लीग T20 (ILT20) फ्रेंचाइजी, दुबई कैपिटल्स का नया कप्तान नियुक्त किया गया है!

दुबई कैपिटल्स के कप्तान डेविड वार्नर

दुबई कैपिटल्स दिल्ली कैपिटल्स से जुड़ी एक टीम है, जिसे दो बार आईपीएल फाइनल में खेलने का गौरव हासिल है. वॉर्नर पहले भी कई टीमों की कप्तानी कर चुके हैं, जिनमें से 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल का खिताब दिलाना उनका सबसे यादगार कारनामा है!

अब बात करते हैं दुबई कैपिटल्स की! यह टीम जनवरी 20 से फरवरी 18 तक होने वाले ILT20 2024 में अपना जलवा बिखेरेगी. पिछले सीजन में भी यह टीम एलिमिनेटर मैच तक पहुंची थी, लेकिन MI अमीरात से हारकर बाहर हो गई थी.

केवल एक टेस्ट बाद लेंगे संन्यास

यह भी जानना जरूरी है कि वॉर्नर इस समय पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं! ऑस्ट्रेलिया पहले ही पर्थ और मेलबर्न में खेले गए दो मैच जीत चुका है और अब सीरीज का आखिरी मैच सिडनी में होगा. खास बात ये है कि यह वॉर्नर का अंतिम टेस्ट मैच होगा. उन्होंने पहले ही ऐलान कर दिया है कि वह इस सीरीज के बाद टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह देंगे.

वार्नर के उत्तराधिकारी को लेकर चर्चाएं

खैर, वॉर्नर अपने विदाई टेस्ट में शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं! उन्होंने अब तक दो मैचों में कुल 208 रन बनाए हैं, जिसमें पर्थ टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 164 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी.

वॉर्नर के टेस्ट रिटायरमेंट के बाद से उनके उत्तराधिकारी को लेकर कई चर्चाएं हो रही हैं! हैरिस, ग्रीन, मैट रेनशॉ और कैमरन बैनक्रॉफ्ट ऐसे कुछ खिलाड़ी हैं जिनके नाम सबसे ज़्यादा सुर्खियों में हैं.

हालांकि, कैमरन ग्रीन को टेस्ट टीम में जगह मिलने की ज्यादा संभावना है! हाल ही में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीत और इंग्लैंड में खेली गई एशेज सीरीज में उनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें चुना जाना ज्यादा तर्कसंगत लगता है.

वॉर्नर का यूएई में बेहतरीन प्रदर्शन

आखिर में एक दिलचस्प बात! वॉर्नर का यूएई में बेहतरीन प्रदर्शन रहा है! 2021 टी20 विश्व कप में उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया था. उन्होंने सिर्फ सात मैचों में 289 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया की जीत में अहम भूमिका निभाई थी.

अब देखना होगा कि डेविड वॉर्नर दुबई कैपिटल्स की कप्तानी में क्या कमाल करते हैं! उम्मीद है वो टीम को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएंगे.