नई दिल्ली: आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2026 की उल्टी गिनती शुरु हो चुकी है. टूर्नामेंट को शुरु होने में महज दस दिनों का समय शेष रह गया है. आईसीसी टूर्नामेंट शुरु होने से पहले पाकिस्तान में इसे लेकर विवाद चल रहा है. लेकिन अब ये विवाद सिर्फ बोर्डरूम की बहस तक सीमित नहीं रहा गया है, बल्कि सोशल मीडिया पर भी इसका असर साफ दिखने लगा है.
इसी बीच आइसलैंड क्रिकेट ने पाकिस्तान की हंसी उड़ाई है. उन्होंने पाकिस्तान के टूर्नामेंट के बहिष्कार पर व्यंग कसा है. जिस पर अब चर्चा तेज हो चुकी है. उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान टूर्नामेंट से बाहर होती है हम कोलंबो की उड़ान भरने के लिए तैयार है.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का टी20 विश्व कप हिस्सा लेना अभी तक नहीं है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड टूर्नामेंट से पहले ही इसके बहिष्कार की गीदड़भभकी दे रहा है. अब पाक की इस धमकी पर आइसलैंड जैसे देश ने भी पाकिस्तान क्रिकेट का मजाक उड़ा है.
दरअसल आइसलैंड क्रिकेट ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट करते हुए लिखा कि अगर पाकिस्तान 2 फरवरी को नाम वापस ले लेते हैं, तो हम तुरंत उड़ान (श्रीलंका) भरने के लिए तैयार हैं, लेकिन 7 फरवरी तक कोलंबो पहुंचना वास्तव में संभव नहीं है. इस पोस्ट के बाद से पाकिस्तान की वैश्विक स्तर पर खिल्लियां उड़ाई जा रही हैं.
We really need Pakistan to decide soon upon their participation in the T20 WC.
— Iceland Cricket (@icelandcricket) January 28, 2026
We are ready to take off as soon as they pull out on 2nd Feb, but the flight schedule is a logistical nightmare to get us to Colombo in good time for 7th Feb.
Our opening bat is an insomniac! pic.twitter.com/2hJSpMn0Cx
इस मजाकिए पोस्ट के पीछे एक गंभीर विवाद छिपा है. पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नक़वी ने हाल ही में आईसीसी की आलोचना करते हुए कहा था कि सुरक्षा कारणों से भारत आने से इनकार करने पर बांग्लादेश को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया गया, जोकि अनुचित है. उन्होंने तर्क दिया कि जब पाकिस्तान को हाइब्रिड मॉडल के तहत छूट मिलती है, तो बांग्लादेश को भी समान सुविधा मिलनी चाहिए थी.
हालांकि आईसीसी ने इन सभी आरोपों को सिरे से खारिज किया है. बोर्ड ने स्पष्ट किया कि स्वतंत्र सुरक्षा आंकलन में भारत में बांग्लादेश के लिए कोई खतरा नहीं है. इसके बावजूद बांग्लादेश अपनी जिद्द पर अड़ा रहा और टूर्नामेंट से बाहर हो गया. जिस कारण बोर्ड बांग्लादेश की जगह स्कॉटलैंड को मौका दिया.