menu-icon
India Daily

ICC Test Rankings: टेस्ट बल्लेबाज रैंकिंग में ऋषभ पंत का जलवा, टॉप-10 में हो गया उलटफेर

आईसीसी ने नई टेस्ट रैंकिंग जारी कर दी है. भारत के स्टार खिलाड़ी ऋषभ पंत को आईसीसी पुरुष टेस्ट बल्लेबाज रैंकिंग में करियर की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग मिलने के साथ एक स्थान का फायदा हुआ है. पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मैच में भारत के लिए दो शतक लगाकर अपने करियर का सर्वोच्च स्कोर बनाया.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Rishabh Pant
Courtesy: Social Media

आईसीसी ने नई टेस्ट रैंकिंग जारी कर दी है. भारत के स्टार खिलाड़ी ऋषभ पंत को आईसीसी पुरुष टेस्ट बल्लेबाज रैंकिंग में करियर की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग मिलने के साथ एक स्थान का फायदा हुआ है. पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मैच में भारत के लिए दो शतक लगाकर अपने करियर का सर्वोच्च स्कोर बनाया.

ऋषभ पंत  ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में 134 और 118 रन की पारी खेली.  हालांकि  भारत को पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस तरह से वह टेस्ट बल्लेबाजों की नवीनतम रैंकिंग में एक स्थान के फायदे से छठे स्थान पर पहुंच गए। यह 2022 में इसी अवधि के दौरान पंत द्वारा हासिल की गई करियर की सर्वोच्च रैंकिंग पांच से एक स्थान पीछे है, लेकिन उन्हें 801 अंकों की रेटिंग मिली है. 

बल्लेबाजी रैंकिंग में रूट टॉप पर बरकरार

रूट ने हेडिंग्ले मुकाबले में 28 और नाबाद 53 रन बनाकर शीर्ष स्थान पर अपनी मामूली बढ़त बरकरार रखी है, जबकि उनके साथी और दूसरे स्थान पर काबिज बल्लेबाज हैरी ब्रूक अपने वरिष्ठ साथी से 15 रेटिंग अंक पीछे हैं। इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट भी लीड्स टेस्ट की दूसरी पारी में 149 रन की मैच विजयी पारी के बाद बल्लेबाजों की रैंकिंग में आठवें स्थान पर पहुंच गए हैं, जो उनके करियर की नई सर्वोच्च रेटिंग है जबकि दुनिया भर में दो अन्य टेस्ट मैचों के पूरा होने के बाद शीर्ष 20 में और भी सुधार हुआ है।

ऑस्ट्रेलिया ने बारबाडोस में पहले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को 159 रनों से हराया  जिसमें बाएं हाथ के बल्लेबाज ट्रेविस हेड तीन स्थान के फायदे से 10वें स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने केंसिंग्टन ओवल में खेले गए इस कड़े मुकाबले में दो अर्धशतक जड़े थे। श्रीलंका ने कोलंबो में बांग्लादेश पर भी शानदार जीत हासिल की. जिसमें पथुम निसांका रैंकिंग में बड़े विजेता बने, क्योंकि दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 158 रन की पारी के बाद टेस्ट बल्लेबाजों की सूची में 14 स्थान की छलांग लगाकर 17वां स्थान हासिल किया.

गेंदबाज में जसप्रीत बुमराह नंबर एक

भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह हेडिंग्ले में इंग्लैंड के खिलाफ पांच विकेट लेने के बाद टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में शीर्ष पर बने हुए हैं , जबकि आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड शीर्ष 10 में बड़ी छलांग लगाकर एक स्थान के फायदे से चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज जेडन सील्स भी एक स्थान के सुधार के साथ इसी सूची में नौवें स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि श्रीलंका के स्पिनर प्रभात जयसूर्या बांग्लादेश के खिलाफ दूसरी पारी में पांच विकेट लेने के बाद एक स्थान के सुधार के साथ 14वें स्थान पर पहुंच गए हैं। भारतीय स्पिनर रविन्द्र जडेजा इंग्लैंड के खिलाफ मामूली प्रदर्शन के बावजूद टेस्ट ऑलराउंडरों की रैंकिंग में शीर्ष पर बने हुए हैं.