menu-icon
India Daily

ICC Test Ranking: आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में ओवल टेस्ट के 'हीरो' DSP सिराज ने रचा इतिहास, जायसवाल ने लगाई बड़ी छलांग

ICC Test Rankings: भारत और इंग्लैंड के बीच हाल ही में टेस्ट सीरीज समाप्त हुई है. ऐसे में इस सीरीज के बाद ही आईसीसी ने टेस्ट क्रिकेट की ताजा रैंकिंग जारी की है. इस रैंकिंग में भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज 15वें स्थान पर पहुंच गए हैं. तो वहीं यशस्वी जायसवाल को भी फायदा हुआ है और वे 5वें नंबर पर पहुंच गए हैं. 

Mohammed Siraj Yashasvi Jaiswal
Courtesy: @BCCI

ICC Test Rankings: भारत और इंग्लैंड के बीच हाल ही में टेस्ट सीरीज समाप्त हुई है. ऐसे में इस सीरीज के बाद ही आईसीसी ने टेस्ट क्रिकेट की ताजा रैंकिंग जारी की है. इस रैंकिंग में भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज 15वें स्थान पर पहुंच गए हैं. तो वहीं यशस्वी जायसवाल को भी फायदा हुआ है और वे 5वें नंबर पर पहुंच गए हैं. बता दें कि इन दोनों खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया था.

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जो रूट ने भी शानदार प्रदर्शन किया था और इसी वजह से पहले स्थान पर बने हुए हैं. तो वहीं टेस्ट की गेंदबाजी रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह नंबर वन बने हुए हैं. बता दें कि बुमराह इस सीरीज के 3 मैच में ही खेलते हुए दिखाई दिए थे लेकिन इसके बाद भी वे पहले स्थान पर बने हुए हैं.

रैंकिंग में मोहम्मद सिराज और यशस्वी जायसवाल को फायदा

आईसीसी ने टेस्ट क्रिकेट की ताजा रैंकिंग जारी की है. इसमें इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में 23 विकेट लेने वाले मोहम्मद सिराज को जबरदस्त फायदा मिला है. सिराज इस सीरीज में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे. ऐसे में उन्हें 12 अंकों का फायदा मिला है और वे 15वें स्थान पर पहुंच गए हैं. इससे पहले वे 27वें स्थान पर थे और अब उन्होंने अपने करियर की सबसे बेस्ट रैंकिंग हासिल कर ली है.

सिराज के अलावा यशस्वी जायसवाल को भी इसमें फायदा मिला है. उन्होंने ओवल में भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी और दूसरी पारी में शतक लगाया था. ऐसे में अब उन्होंने भी रैंकिंग में छलांग लगाई है और वे 5वें स्थान पर पहुंच गए हैं. इससे पहले जायसवाल 8वें नंबर पर काबिज थे लेकिन अब वे पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं.

ऋषभ पंत और शुभमन गिल को हुआ नुकसान

आईसीसी की ताजा रैंकिंग में भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को नुकसान हुआ है. पंत चोट की वजह से आखिरी टेस्ट मैच नहीं खेल सके थे और ऐसे में उन्हें एक पायदान का नुकसान हुआ है और वे 8वें नंबर पहुंच गए हैं. तो वहीं शुभमन गिल इससे पहले 9वें स्थान पर थे और अब वे 13वें नंबर पर पहुंच गए हैं.