menu-icon
India Daily

ICC T20 Ranking: रोहित-विराट ने नहीं दिया भाव, बन गया टी-20 का बादशाह गेंदबाज

ICC T20 Ranking:  टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को टी20 सीरीज में हराया. भारत के लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया.

Gyanendra Sharma
Edited By: Gyanendra Sharma
ravi bishnoi

ICC T20 Ranking:  टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को टी20 सीरीज में हराया. भारत के लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने कमाल का प्रदर्शन किया. आईसीसी के ताजा टी20 रैंकिंग में बिश्नोई नंबर वन पर हैं. बुधवार को जारी रैंकिंग में रवि बिश्नोई के 699 पॉइंट्स हैं और उन्होंने राशिद खान को पछाड़ दिया है. बिश्नोई के 699 अंक हैं, वहीं राशिद खान के 692 अंक के साथ दूसरे स्थान पर हैं.

रवि बिश्नोई ने किया बेहतरीन प्रदर्शन

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई 5 मैच की सीरीज़ में रवि बिश्नोई ने कुल 9 विकेट लिए, इसमें 32 रन देकर 3 विकेट उनका बेस्ट रहा. इसी प्रदर्शन के आधार पर उन्हें रैंकिंग में फायदा हुआ और सिर्फ 23 साल की उम्र में अब वो दुनिया के नंबर-1 बॉलर बन गए हैं. इस साल रवि बिश्नोई टी-20 में भारत के लिए 11 मैच में 18 विकेट ले चुके हैं. बिश्नोई टीम में अंदर-बाहर होते रहते हैं. कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने अपनी-अपनी कप्तान में बिश्नोई को अनदेखा किया. 

टी20 नें नंबर-1 टीम इंडिया

टी20 में टॉप के बॉलर्स में बिश्नोई के अलावा कोई नहीं है. टीम इंडिया टी20 में नंबर-1 टीम बन गई है. हार्दिक पांड्या ऑलराउंडर्स की लिस्ट में दूसरे नंबर पर काबिज हैं. भारतीय टीम ही नंबर-1 बनी हुई है. यानी क्रिकेट के हर फॉर्मेट में भारतीय टीम का जलवा है. बता दें कि रवि बिश्नोई अभी टी-20 टीम में परमानेंट नहीं हैं.

टीम में जगह फिक्स नहीं

युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव जैसे सीनियर प्लेयर्स को आराम मिलता है तभी उन्हें मौका दिया जाता है. लेकिन अब रवि बिश्नोई का प्रदर्शन ही ऐसा हो गया है कि उन्हें इग्नोर करना आसान नहीं होगा. यही कारण है कि अगले साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए उनकी दावेदारी मज़बूत मानी जा रही है.