menu-icon
India Daily

IND vs SA: द्रविड़ के साथ साउथ अफ्रीका के लिए रवाना हुई Team India, देखें टी20 का पूरा शेड्यूल

IND vs SA: 10 दिसंबर से शुरू होने वाली टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया ने बुधवार को दक्षिण अफ्रीका के लिए उड़ान भरी है. जानिए पूरा शेड्यूल.

auth-image
Edited By: Bhoopendra Rai
India tour of South Africa

IND vs SA: साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टीम इंडिया 6 दिसंबर को रवाना हो गई है. भारतीय टीम ने बुधवार सुबह बैंगलोर हवाई अड्डे से दक्षिण अफ्रीका के लिए उड़ान भरी. टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़, कप्तान सूर्यकुमार यादव के साथ सभी खिलाड़ी नजर आए. साउथ अफ्रीका दौरे की शुरुआत दस दिसंबर से होने जा रही है. पहले टी20 सीरीज होगी. फिर तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. इसके बाद 2 टेस्ट होना है. 

टी20 में सूर्या के साथ युवा टीम

टी20 सीरीज के लिए सूर्यकुमार यादव कप्तान हैं. रवींद्र जडेजा को उपकप्तानी मिली है. वहीं वनडे में केएल राहुल और टेस्ट में रोहित शर्मा कप्तानी करते दिखेंगे. टी20 सीरीज पहले होगी, जिसमें कई युवा खिलाड़ी जलवा दिखाते हुए नजर आएंगे. इनमें रिंकू सिंह पर सबकी नजर है, क्योंकि हाल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया ने जब 4-1 से टी20 सीरीज अपने नाम की थी तब रिंकू सिंह ने कमाल की बैटिंग से सभी का दिल जीता था.

भारत बनाम साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज का शेड्यूल (IND vs SA T20 2023 Schedule)

पहला टी20,10 दिसंबर (डरबन)
दूसरा टी-20, 12 दिसंबर (केबेरा)
तीसरा टी-20, 14 दिसंबर (जोहानिसबर्ग)

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया का टी20 स्कॉड

यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, इशान किशन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा (उपकप्तान), वाशिंगटन सुंदर , रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, दीपक चाहर.