IND vs SA: साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टीम इंडिया 6 दिसंबर को रवाना हो गई है. भारतीय टीम ने बुधवार सुबह बैंगलोर हवाई अड्डे से दक्षिण अफ्रीका के लिए उड़ान भरी. टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़, कप्तान सूर्यकुमार यादव के साथ सभी खिलाड़ी नजर आए. साउथ अफ्रीका दौरे की शुरुआत दस दिसंबर से होने जा रही है. पहले टी20 सीरीज होगी. फिर तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. इसके बाद 2 टेस्ट होना है.
Also Read
𝐓𝐢𝐦𝐞 𝐟𝐨𝐫 🇿🇦🎶#SAvIND #TeamIndia #MenInBlue pic.twitter.com/clHrUmMbXZ
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) December 6, 2023
टी20 सीरीज के लिए सूर्यकुमार यादव कप्तान हैं. रवींद्र जडेजा को उपकप्तानी मिली है. वहीं वनडे में केएल राहुल और टेस्ट में रोहित शर्मा कप्तानी करते दिखेंगे. टी20 सीरीज पहले होगी, जिसमें कई युवा खिलाड़ी जलवा दिखाते हुए नजर आएंगे. इनमें रिंकू सिंह पर सबकी नजर है, क्योंकि हाल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया ने जब 4-1 से टी20 सीरीज अपने नाम की थी तब रिंकू सिंह ने कमाल की बैटिंग से सभी का दिल जीता था.
Team India have left for South Africa...!!!
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 6, 2023
- Time to create history by winning the first Test series in SA. 🇮🇳pic.twitter.com/GYl7JVDkZ4
पहला टी20,10 दिसंबर (डरबन)
दूसरा टी-20, 12 दिसंबर (केबेरा)
तीसरा टी-20, 14 दिसंबर (जोहानिसबर्ग)
यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, इशान किशन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा (उपकप्तान), वाशिंगटन सुंदर , रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, दीपक चाहर.