सिडनी: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली ने एक बार फिर मैदान पर अपनी चपलता और जुनून से फैंस का दिल जीत लिया. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मैच में कोहली ने एक ऐसा कैच लपका, जिसे देखकर हर कोई दंग रह गया.
गेंद गोली की तरह उनकी ओर आई लेकिन कोहली ने इसे न सिर्फ पकड़ा बल्कि अपनी फुर्ती और आत्मविश्वास से सभी को हैरान कर दिया. कोहली के इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. भारतीय टीम के लिए यह दिन चुनौतीपूर्ण था लेकिन कोहली मैदान पर पूरी तरह से सक्रिय दिखे. मैथ्यू शॉर्ट के बल्ले से निकली एक तेज गेंद शॉर्ट लेग पर खड़े कोहली की ओर आई.
गेंद की रफ्तार इतनी तेज थी कि एक पल के लिए लगा कि इसे पकड़ना असंभव है लेकिन कोहली ने अपनी तेजी और सजगता से गेंद को लपक लिया. इस कैच ने न सिर्फ शॉर्ट को पवेलियन भेज बल्कि भारतीय टीम का हौसला भी बढ़ाया.
What a special catch that is from Virat Kohli ✨
— cricket.com.au (@cricketcomau) October 25, 2025
Follow #AUSvIND: https://t.co/YH5IbBTdsc pic.twitter.com/EcAya9tviT
यह कैच कोहली के पुराने अंदाज की याद दिलाता है, जब वह मैदान पर बिजली की तरह दौड़ते थे और अपनी ऊर्जा से पूरी टीम को प्रेरित करते थे. कैच पकड़ने के बाद कोहली ने हल्की मुस्कान के साथ सिर हिलाया, जैसे कि वह खुद भी गेंद की रफ्तार से हैरान थे.
कोहली बार-बार गेंद के पीछे भागे डाइव लगाई और अपनी फील्डिंग से सभी को प्रभावित किया. फैंस के लिए यह नजारा किसी ट्रीट से कम नहीं था क्योंकि हाल के दिनों में कोहली की बल्लेबाजी को लेकर कुछ चिंताएं थीं.
कोहली का यह शानदार प्रदर्शन सिर्फ मैदान तक सीमित नहीं रहा. सोशल मीडिया पर फैंस ने उनकी तारीफों के पुल बांधे. एक फैन ने लिखा, "यह वही कोहली है, जिसे हम जानते हैं. मैदान पर उनकी एनर्जी कमाल की है!"
वहीं कमेंट्री बॉक्स में बैठे पूर्व कोच रवि शास्त्री भी कोहली की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए. उन्होंने कहा, 'यह वही विराट कोहली है, जिसे हम जानते हैं. उनकी बॉडी लैंग्वेज और पूरी टीम का उत्साह देखने लायक है.'