menu-icon
India Daily

T-20 सीरीज से पहले गुड न्यूज, साउथ अफ्रीका के खिलाफ वापसी के लिए तैयार स्टार ऑलराउंडर

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या की मैदान पर वापसी को लेकर खुशखबरी सामने आई है. लंबे समय तक चोट के कारण क्रिकेट से दूर रहने वाले हार्दिक ने अब अपना रिहैबिलिटेशन सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है.

auth-image
Edited By: Anuj
Hardik Pandy

स्पोर्ट्स: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या की मैदान पर वापसी को लेकर खुशखबरी सामने आई है. लंबे समय तक चोट के कारण क्रिकेट से दूर रहने वाले हार्दिक ने अब अपना रिहैबिलिटेशन सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है और वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली T-20 सीरीज के लिए तैयार हैं. हार्दिक ने 21 अक्टूबर से 30 नवंबर तक नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) के केंद्र ऑफ एक्सीलेंस (COE) में अपना गहन रिहैब और रिटर्न टू प्ले प्रोटोकॉल पूरा किया.

हार्दिक पंड्या को T-20 फॉर्मेट खेलने की अनुमति 

COE ने आधिकारिक रूप से हार्दिक पंड्या को T-20 फॉर्मेट खेलने की अनुमति दे दी है. खास बात यह है कि उन्हें गेंदबाजी करने की भी मंजूरी मिल गई है. अब हार्दिक पांड्या की आगामी T-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में वापसी की संभावना बहुत मजबूत हो गई है. हालांकि, अंतरराष्ट्रीय मैचों में खेलने से पहले उनकी फिटनेस और सहनशक्ति की अंतिम जांच की जाएगी.

BCCI की कड़ी नजर रहेगी

इसके लिए हार्दिक को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) में कम से कम दो मैच खेलने होंगे. पहला मैच पंजाब के खिलाफ कल (संभवतः 2 दिसंबर) खेला जाएगा और दूसरा मैच 4 दिसंबर को गुजरात के खिलाफ होगा. इन मैचों के दौरान उनका प्रदर्शन और शरीर की प्रतिक्रिया पर BCCI की कड़ी नजर रहेगी.

प्रज्ञान ओझा को बड़ी जिम्मेदारी

हार्दिक की प्रगति और फिटनेस की निगरानी के लिए राष्ट्रीय चयनकर्ता प्रज्ञान ओझा को जिम्मेदारी दी गई है. वह इन घरेलू मैचों में हार्दिक के प्रदर्शन और फिटनेस का आकलन करेंगे. उनका यह आकलन भारतीय टीम की अंतिम चयन प्रक्रिया में अहम भूमिका निभाएगा. फैंस और टीम के लिए यह बड़ी राहत की खबर है, क्योंकि हार्दिक पंड्या टीम में गेंद और बल्ले दोनों से संतुलन बनाए रखते हैं. उनकी वापसी से भारतीय टीम की ताकत बढ़ेगी और दक्षिण अफ्रीका सीरीज से पहले भारतीय टीम के लिए यह एक बड़ा प्लस पॉइंट साबित होगा.

5 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी

आपको बता दें कि दो टेस्ट और 3 वनडे मैचों की सीरीज के बाद भारत और साउथ अफ्रीका को 5 मैचों की T-20 सीरीज भी खेलनी है. टेस्ट सीरीज में भारत को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा, जबकि वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में भारत ने जीत हासिल की. वनडे सीरीज के अभी दो मुकाबले बाकी है. उसके बाद दोनों टीमों के बीच T-20 सीरीज खेली जाएगी.