रणवीर सिंह की अपकमिंग फिल्म 'धुरंधर' रिलीज से ठीक पहले कानूनी मुश्किलों में फंस गई है. शहीद मेजर मोहित शर्मा के माता-पिता ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर कर फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग की. उनका आरोप है कि यह फिल्म उनके बेटे की जिंदगी, गुप्त मिशनों और शहादत को बिना इजाजत इस्तेमाल कर रही है.
आज (1 दिसंबर 2025) कोर्ट ने उनकी याचिका पर सुनवाई की और प्राइवेट स्क्रीनिंग की मांग खारिज कर दी, लेकिन सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (सीबीएफसी) को निर्देश दिए कि वह परिवार की आपत्तियों को ध्यान से देखें. अगर जरूरी हो तो आर्मी से सलाह लें और सर्टिफिकेशन जल्दी करें.
मेजर मोहित शर्मा भारतीय सेना के 1 पैरा (स्पेशल फोर्सेस) में तैनात थे. 21 मार्च 2009 को जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में वे शहीद हो गए. उनकी बहादुरी के लिए उन्हें अशोक चक्र (शांति काल का सर्वोच्च सैन्य सम्मान) और सेना मेडल से नवाजा गया. वे हिजबुल मुजाहिदीन में घुसपैठ के लिए 'इफ्तिखार भट्ट' नाम से अंडरकवर एजेंट बने थे.
याचिका में कहा गया कि 'धुरंधर' का ट्रेलर और प्रमोशनल मटेरियल उनके बेटे की स्टोरी से काफी मिलता-जुलता है – जैसे काउंटर-टेरर ऑपरेशंस, कश्मीर मिशन और शहादत. परिवार का कहना है कि न तो आर्मी से और न ही उनसे कोई परमिशन ली गई. इससे उनके बेटे की गरिमा, गोपनीयता और नेशनल सिक्योरिटी को खतरा हो सकता है. वे सिविल एरिया में रहते हैं, जहां से खतरे की आशंका बढ़ सकती है.
फिल्म के डायरेक्टर अदित्य धर ने सोशल मीडिया पर साफ किया कि 'धुरंधर' मेजर शर्मा की जिंदगी पर आधारित नहीं है. उन्होंने लिखा- 'यह एक फिक्शनल स्टोरी है. अगर भविष्य में बायोपिक बनाएंगे तो परिवार और आर्मी से पूरी सहमति लेंगे.' कोर्ट में प्रोड्यूसर्स की तरफ से सीनियर एडवोकेट सौरभ किरपाल ने भी इसे 'गलतफहमी' बताया. सीबीएफसी के वकील अशीष दीक्षित ने पुष्टि की कि फिल्म को फिक्शनल माना गया है.
Dhurandhar brings you THE BIGGEST LOVE SONG of the year ✨
— Aditya Dhar (@AdityaDharFilms) November 28, 2025
Feel the depth of love with
Shashwat Sachdev’s
'Gehra Hua' ❤️#Dhurandhar In Cinemas worldwide 5th December
🔗 - https://t.co/aa5vfVDGpc#Dhurandhar In Cinemas Worldwide 5th December@RanveerOfficial… pic.twitter.com/D0MahXzXE3
यह फिल्म आदित्य धर द्वारा लिखी, डायरेक्टेड और को-प्रोड्यूस्ड है. जियो स्टूडियोज और बी62 स्टूडियोज के बैनर तले बनी यह स्पाई-एक्शन थ्रिलर 5 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज होनी है. रणवीर सिंह लीड रोल में हैं, साथ में संजय दत्त, अक्षय खन्ना, आर. माधवन, अर्जुन रामपाल जैसे सितारे हैं.