साउथ सिनेमा की सुपरस्टार सामंथा रुथ प्रभु ने आज सुबह एक सरप्राइज गिफ्ट दिया. उन्होंने अपने लॉन्ग-टाइम पार्टनर और डायरेक्टर राज निदिमोरु से शादी कर ली. यह खबर इंडस्ट्री में धमाल मचा रही है. दोनों ने कोयंबटूर के ईशा योगा सेंटर में लिंग भैरवी मंदिर में एक छोटा-सा प्राइवेट समारोह किया. सामंथा ने इंस्टाग्राम पर शादी की फोटोज शेयर कीं, जिसमें वे रेड साड़ी में कमाल लग रही हैं, जबकि राज व्हाइट कुर्ता-पजामा में हैं.
कैप्शन सिर्फ '01.12.2025' लिखा है. फैंस कमेंट्स की बाढ़ ला रहे हैं- 'कॉन्ग्रेट्स, परफेक्ट कपल!' सामंथा की पिछली शादी नागा चैतन्य से 2021 में टूट गई थी. वहीं राज भी 2022 में अपनी पहली पत्नी श्यामली डे से अलग हो चुके हैं. दोनों की उम्र में 12 साल का गैप है – सामंथा 38 की हैं, राज 50 के. लेकिन उनकी केमिस्ट्री सबको पसंद आ रही है.
अफवाहें तो 2024 से चल रही थीं, जब सामंथा ने राज के साथ पिकलबॉल लीग में फोटोज शेयर कीं. फिर 'सिटाडेल: हनी बनी' की शूटिंग के दौरान दोनों करीब आए. अब बात राज निदिमोरु की. तिरुपति (आंध्र प्रदेश) के इस टैलेंटेड आदमी का जन्म 4 अगस्त 1975 को हुआ. वे राज एंड डीके डुओ के एक हिस्से हैं.
डीके यानी कृष्णा डीके के साथ मिलकर वे बॉलीवुड और ओटीटी के किंग बन चुके हैं. राज ने श्री वेंकटेश्वर यूनिवर्सिटी इंजीनियरिंग कॉलेज से कंप्यूटर साइंस में बीटेक किया. ग्रेजुएशन के बाद अमेरिका चले गए और सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग में जॉब की. लेकिन दिल में फिल्मों का जुनून था.
2002 में राज-डीके ने पहली शॉर्ट फिल्म 'शादी डॉट कॉम' बनाई. फिर 2003 में 'फ्लेवर्स' आई, जो इंडियन इमिग्रेंट्स की स्टोरी थी. भारत लौटकर 2009 में हिंदी डेब्यू '99' से धमाल मचाया. इसके बाद 'शोर इन द सिटी' (2010), जो क्राइम-कॉमेडी थी और क्रिटिक्स की फेवरेट बनी. 2013 में 'गो गोवा गॉन' – भारत की पहली जोम्बी फिल्म – सैफ अली खान के साथ हिट हुई. फिर 'अ जेंटलमैन' (2017) और 'स्त्री' (2018) ने उन्हें स्टार बना दिया.
ओटीटी पर तो राज-डीके का जलवा है. 'द फैमिली मैन' (2019) से शुरूआत, जिसमें मनोज बाजपेयी का रोल सुपरहिट रहा. सीजन 2 में सामंथा ने विलेन राजी का किरदार निभाया, यहीं से दोनों की दोस्ती प्यार बनी. फिर 'फर्जी' (2023), 'गन्स एंड गुलाब्स' (2023) और 'सिटाडेल: हनी बनी' (2024).
हाल ही में 'द फैमिली मैन 3' रिलीज हुई, जो नंबर 1 पर ट्रेंड कर रही है. राज की खासियत है – क्विर्की ह्यूमर, शार्प स्टोरीज और जॉनर मिक्सिंग. वे प्रोड्यूसर भी हैं और डुओ की कंपनी दूडल विन्स वर्क्स चलाते हैं. राज एक एनिमल लवर हैं, उनका पेट डॉग है. शादी के बाद सामंथा ने कहा कि यह उनका नया चैप्टर है. फैंस कपल को सोशल मीडिया पर जमकर बधाई दे रहे हैं.