menu-icon
India Daily

Happy Birthday Dhoni: 44 साल के हुए 'कैप्टन कूल', फैंस उनकी महानता को कर रहे याद

धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2007, वनडे वर्ल्ड कप 2011 और चैंपियंस ट्रॉफी 2013 को अपने नाम किया है. जब भी टीम फंसती थी धोनी अपनी कप्तानी या बल्लेबाजी से टीम को उबार लेते थे.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
MSD
Courtesy: Social media

भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का आज जन्मदिन है. धोनी 44 साल के हो गए हैं. इस मौके पर फैंस अपने सबसे चहेते कप्तान को शुभकामनाएं दे रहे हैं. प्रशंसकों ने उनके करियर के दौरान उनकी यात्रा और शानदार प्रदर्शन की प्रशंसा करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शुभकामनाएं देना शुरू कर दिया है.

धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2007, वनडे वर्ल्ड कप 2011 और चैंपियंस ट्रॉफी 2013 को अपने नाम किया है. जब भी टीम फंसती थी धोनी अपनी कप्तानी या बल्लेबाजी से टीम को उबार लेते थे. धोनी ने 2004 में अपने अंतरराष्ट्रीय पदार्पण के बाद से ही एक स्थायी विरासत बनाई है.

फैंस दे रहे शुभकामनाएं

एक इंटरनेट यूजर ने टिप्पणी की वे नाम का मज़ाक उड़ा सकते हैं, उन्होंने महानता का पीछा नहीं किया, उन्होंने इसे परिभाषित किया. तूफान में शांत, मौन में भयंकर हमेशा के लिए हमारे कैप्टन कूल. जन्मदिन मुबारक हो. एक अन्य ने कहा, "जन्मदिन मुबारक एमएस धोनी महान क्रिकेटर. बल्लेबाज, विकेट कीपर, फिनिशर और सबसे बढ़कर सर्वश्रेष्ठ कप्तान..."

स्टार स्पोर्ट्स ने भी उनके जन्मदिन पर एक खास वीडियो शेयर किया, जिसमें लिखा, आपने सिर्फ़ एक टीम का नेतृत्व नहीं किया. आपने प्रशंसकों की एक पूरी पीढ़ी का नेतृत्व किया. 2007 के टी20 विश्व कप के चमत्कार से लेकर 2011 के अविस्मरणीय छक्के तक, रोंगटे खड़े करने के लिए शुक्रिया माही. जन्मदिन की शुभकामनाएं.

धोनी का करियर

धोनी के नाम 17,266 अंतर्राष्ट्रीय रन हैं. महेंद्र सिंह धोनी ने टीम इंडिया की ओर से 90 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 30.09 के औसत से 4876 रन बनाए हैं. 350 एकदिवसीय मैचों में उन्होंने 50.57 की शानदार औसत से 10,773 रन बनाए. उनके रिकॉर्ड में 10 शतक और 73 अर्धशतक शामिल हैं. टी20 में उन्होंने 98 मैच में 1617 रन बनाए हैं.