menu-icon
India Daily

भारतीय टीम के लिए कब तक खेलेंगे रोहित शर्मा और विराट कोहली, कोच गौतम गंभीर ने दिया जवाब

Gautam Gambhir: रोहित शर्मा और विराट कोहली की उम्र को देखते हुए उनके भविष्य को लेकर फिलहाल संदेह बना हुआ है. हालांकि, अब इसको लेकर हेड कोच गौतम गंभीर ने जवाब दिया है और उनका कहना है कि दोनों का प्रदर्शन ही इस बात को तय करेगा कि वे कब तक खेलने वाले हैं.

Rohit Sharma Virat Kohli
Courtesy: Social Media

Gautam Gambhir: भारतीय क्रिकेट के दो सबसे बड़े सितारे, रोहित शर्मा और विराट कोहली, अपने करियर के उस पड़ाव पर हैं, जहां उनके भविष्य को लेकर चर्चाएं जोरों पर हैं. फैंस और विशेषज्ञों के मन में यह सवाल बार-बार उठ रहा है कि ये दोनों दिग्गज खिलाड़ी भारतीय टीम के लिए कब तक खेलते रहेंगे. इस सवाल का जवाब भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने अपने बेबाक अंदाज में दिया है.

बता दें कि फैंस में मन में यही सवाल बना हुआ है कि आखिर रोहित शर्मा और विराट कोहली अगले वर्ल्ड कप में खेलते हुए दिखाई देंगे या नहीं. ऐसे में अब हेड कोच गौतम गंभीर ने इसका सीधा जवाब दिया है. 

रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर बोले गौतम गंभीर

हाल ही में एक समिट में बोलते हुए गौतम गंभीर ने कहा, "जब तक कोई खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहा है, उसे टीम में जगह मिलनी चाहिए. प्रदर्शन ही चयन का आधार है. न तो कोई कोच, न चयनकर्ता और न ही बीसीसीआई किसी को खेलने से रोक सकता है, अगर वह लगातार अच्छा खेल रहा हो." गंभीर का यह बयान साफ करता है कि रोहित और कोहली का भविष्य उनकी बल्लेबाजी और मैदान पर योगदान पर निर्भर करेगा.

इंग्लैंड दौरे पर होगी कड़ी परीक्षा

रोहित शर्मा और विराट कोहली जल्द ही भारतीय टीम के साथ इंग्लैंड दौरे पर जाएंगे, जहां जून 2025 में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. यह सीरीज दोनों खिलाड़ियों के लिए बेहद महत्वपूर्ण होगी. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में दोनों का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था, जिसके बाद उनके फॉर्म को लेकर सवाल उठे थे. गंभीर ने साफ किया है कि अगर ये दिग्गज खिलाड़ी रन बनाते हैं और टीम के लिए योगदान देते हैं, तो उनकी जगह कोई नहीं ले सकता.

आईपीएल 2025 में दोनों का प्रदर्शन

फिलहाल, रोहित शर्मा और विराट कोहली आईपीएल 2025 में व्यस्त हैं. विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के लिए शानदार फॉर्म में हैं और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष पर हैं. दूसरी ओर, रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस (एमआई) के लिए शुरुआत में धीमी शुरुआत की थी, लेकिन अब वह लय में नजर आ रहे हैं. उन्होंने 10 मैचों में 293 रन बनाए हैं, जिसमें उनका औसत 30 से ऊपर और स्ट्राइक रेट 155.02 रहा है.