IPL 2025, MI vs GT Live Score Update: मुंबई इंडियंस (MI) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच आईपीएल 2025 का 56वां मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है. मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 155 रन बनाए हैं. गुजरात को 20 ओवर में जीत के लिए 156 रनों की आवश्यकता है. लक्ष्य का पीछ कर रही गुजारत के 6 विकेट गिर चुके हैं. बारिश की वजह से खेल दोबारा रुक गया है. गुजरात को आखिरी 12 गेंदों पर 24 रनों की दरकार है. अगर मैच नहीं हुआ तो DLS नियम के तहत मुबई इस मैच को जीत जाएगा. क्योंकि वह गुजरात से पांच रन आगे चल रही है. इस समय राहुल तेवतिया और गेराल्ड कोएट्जी क्रीज पर हैं. मुबई की ओर से सबसे अधिक रन विल जैक्स ने बनाए. जैक्स ने 53 रनों की पारी खेली. वहीं, गुजरात की ओर से सबसे अधिक विकेट साईं किशोर ने लिए उन्होंने 2 विकेट चटकाए. इस मुकाबले में गुजरात ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था.
11:52:03 PM
IPL 2025, MI vs GT Live Score Update: मुंबई इंडियंस डीएलएस पार स्कोर (137) से 5 रन आगे है. अगर मैच नहीं हुआ तो मुंबई जीत सकती है.
11:50:47 PM
IPL 2025, MI vs GT Live Score Update: बारिश की वजह से मैच फिर से रुक गया है. गुजरात को आखिरी 12 गेंदों पर 24 रनों की दरकरा है. उसके 6 विकेट गिर चुके हैं. क्रीज पर इस समय राहुल तेवतिया और गेराल्ड कोएट्जी मौजूद है.
11:44:38 PM
IPL 2025, MI vs GT Live Score Update: मुंबई का 6वां विकेट राशिद खान के रूप में गिरा. वह 2 रन बनाकर आउट हुए.
11:39:58 PM
IPL 2025, MI vs GT Live Score Update: गुजरात का पांचवां विकेट शाहरुख खान के रूप में गिरा है. उन्हें बुमराह ने क्लीन बोल्ड कर दिया.
11:31:01 PM
IPL 2025, MI vs GT Live Score Update: गुजरात का चौथा विकेट रदरफोर्ड के रूप में गिरा है. वह 15 गेंदों पर 28 रन बनाकर आउट हुए. उनका विकेट ट्रेंट बोल्ट ने लिया.
11:24:12 PM
IPL 2025, MI vs GT Live Score Update: का तीसरा विकेट शुभमन गिल के रूप में गिरा है. वह 43 रन बनाकर आउट हुए. जसप्रीत बुमराह ने उन्हें आउट किया.
11:20:35 PM
IPL 2025, MI vs GT Live Score Update: बारिस के बाद फिर से मैच शुरू हो गया है. अब गुजरात को 36 गेंदों पर 49 रनों की दरकार है. क्रीज पर शुभमन गिल और रदरफोर्ड मौजूद हैं.
11:14:18 PM
IPL 2025, MI vs GT Live Score Update: पिच पर कवर हटा लिए गए हैं. 11 बजकर 20 मिनट पर खेल शुरू हो सकता है.
11:07:16 PM
IPL 2025, MI vs GT Live Score Update: बारिश पूरी तरह से रुक गई है और अंपायर मैदान पर आ गए हैं. ग्राउंड्समैन वापस मैदान पर आ गए हैं और कवर हटा रहे हैं.
11:06:07 PM
IPL 2025, MI vs GT Live Score Update: इस समय जीटी डीएलएस पर 8 रन से आगे है. अगर बारिश की वजह से आगे का मैच नहीं होता तो गुजरात को डीएलएस मेथड के तहत जीत जाएगा. बारिश रुक गई है. अंपायर फील्ड का मुआयना कर रहे हैं.
11:02:30 PM
IPL 2025, MI vs GT Live Score Update: बारिश अब काफी कम हो गई है लेकिन मैदानकर्मी तब तक कवर नहीं हटाएंगे जब तक बारिश पूरी तरह से बंद नहीं हो जाती.
11:01:19 PM
IPL 2025, MI vs GT Live Score Update: बारि की वजह से मैच रुक गया है. गुजरात ने 14 ओवर में 2 विकेट खोकर 107 रन बना लिए हैं.
10:53:37 PM
IPL 2025, MI vs GT Live Score Update: गुजरात का स्कोर 100 रनों के पार पहुंच चुका है. गिल और रदफोर्ड क्रीज पर मौजूद हैं.
10:45:02 PM
IPL 2025, MI vs GT Live Score Update: गुजरात का दूसरा विकेट जोस बटलर के रूप में गिरा. वह 27 गेंदों पर 30 रन बनाकर आउट हुए. उनका विकेट अश्वनी कुमार ने लिया.
10:37:05 PM
IPL 2025, MI vs GT Live Score Update:10 ओवर के बाद GT का स्कोर 68/1 है. DLS पार स्कोर 67 है. GT इससे एक रन आगे है.
10:35:40 PM
IPL 2025, MI vs GT Live Score Update: 10 ओवर में गुजरात ने 1 विकेट खोकर 68 रन बना लिए हैं. क्रीज पर गिल और जोस बटलर मौजूद हैं.
10:24:00 PM
IPL 2025, MI vs GT Live Score Update: गुजरात का स्कोर 50 रनों के पार पहुंच चुका है. इस समय क्रीज पर जोस बटलर और जोस बटलर मौजूद हैं. दोनों अच्छी फॉर्म में दिख रहे हैं.
10:13:55 PM
24/4 SRH बनाम MI हैदराबाद
26/4 DC बनाम SRH हैदराबाद
29/1 GT बनाम MI वानखेड़े *
30/3 CSK बनाम RCB चेन्नई
31/2 CSK बनाम KKR चेन्नई
10:12:21 PM
IPL 2025, MI vs GT Live Score Update: गुजरात ने पावर प्ले में 1 विकेट खोकर 29 रन बनाए लिए हैं. इस समय क्रीज पर जोस बटलर और कप्तान शुभमन गिल मौजूद हैं. थोड़ी बूंदा-बांदी भी हो रही है. लेकिन मैच जारी है.
10:10:49 PM
IPL 2025, MI vs GT Live Score Update: बूंदाबांदी थोड़ी कम हो गई है, लेकिन 5 ओवर के बाद डीएलएस पार स्कोर के अनुसार, गुजरात टाइटन्स 13 रन से पीछे है. अब पांच ओवर का खेल खत्म हो चुका है.
10:05:28 PM
IPL 2025, MI vs GT Live Score Update: गुजरात ने 5 ओवर में 1 विकेट खोकर 21 रन बना लिए हैं. क्रीज पर शुभमन गिल और जोस बटलर मौजूद हैं.
09:55:17 PM
IPL 2025, MI vs GT Live Score Update: मुंबई में इस समय तेज हवाएं चल रही हैं. हवाओं के चलते खेलने मुश्किल हो रहा है. गुजरात के कप्तान और बल्लेबाज शुभमन गिल ने इस पर अंपायर से बात की लेकिन अंपायर ने कहा कि खेल रोका नहीं जा सकता.
09:47:13 PM
IPL 2025, MI vs GT Live Score Update: गुजरात का पहला विकेट साईं सुदर्शन के रूप में गिरा है. वह 5 रन बनाकर ट्रेंट बोल्ट का शिकार बने.
09:38:57 PM
IPL 2025, MI vs GT Live Score Update: गुजरात की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है. कप्तान शुभमन गिल और साईं सुदर्शन पारी की शुरुआत करने के लिए मैदान पर उतर चुके हैं.
09:24:36 PM
IPL 2025, MI vs GT Live Score Update: मुंबई की टीम ने गुजरात को 156 रनों का लक्ष्य दिया है.
09:22:04 PM
IPL 2025, MI vs GT Live Score Update: मुंबई का 8वां विकेट कॉर्बिन बॉश के रूप में गिरा. वह रन आउट होकर चलते बनते.
09:20:43 PM
IPL 2025, MI vs GT Live Score Update: मुंबई का स्कोर 150 हो गया है.
09:21:06 PM
IPL 2025, MI vs GT Live Score Update: प्रसिद्ध कृष्णा की बाउंसर मुंबई के बल्लेबाज कॉर्बिन बॉश के हेलमट पर जा लगी. तुरंत मैदान पर फीजियो पुहंच चुके हैं. वह कोर्बिन का चेकअप कर रहे हैं.
09:02:40 PM
IPL 2025, MI vs GT Live Score Update: मुंबई का 7वां विकेट नमन धीर के रूप में गिरा. प्रसिद्ध कृष्णा ने उन्हें पवेलियन भेजा.
08:51:57 PM
मुंबई ने इस मुकाबले में छठा विकेट गंवा दिया है और जेराल्ड कोएटजी ने तिलक वर्मा को अपना शिकार बनाया है. तिलक 7 रन बनाकर ऑउट हुए हैं.
08:42:32 PM
मुंबई ने इस मुकाबले में 5वां विकेट गंवा दिया है और साई किशोर ने कप्तान हार्दिक पांड्या को अपना शिकार बनाया है. हार्दिक 1 रन बनाकर ऑउट हुए हैं.
08:36:40 PM
मुंबई को इस मुकाबले में चौथा झटका लगा है और राशिद खान ने विल जैक्स को मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया है. जैक्स 53 रन बनाकर ऑउट हुए हैं.
08:32:03 PM
विल जैक्स ने इस मुकाबले में बेहतरीन बल्लेबाजी की है और उन्होंने अपना इस सीजन का पहला अर्धशतक लगाया है.
08:30:42 PM
मुंबई ने इस मुकाबले में तीसरा विकेट गंवा दिया है और साई किशोर ने सूर्यकुमार यादव को अपना शिकार बनाया है. सूर्या 35 रन बनाकर ऑउट हुए.
08:02:42 PM
मुंबई ने पॉवरप्ले में 2 विकेट के नुकसान पर 56 रन बना लिए हैं. उनके लिए इस समय सूर्यकुमार यादव और विल जैक्स क्रीज पर मौजूद हैं.
07:59:41 PM
मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 2 विकेट गंवा दिए हैं लेकिन उन्होंने 50 रन पूरे कर लिए हैं.
07:49:40 PM
मुंबई को इस मुकाबले में दूसरा झटका लगा है और रोहित शर्मा को अरशद खान ने मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया है. रोहित 7 रन बनाकर ऑउट हो गए हैं.
07:33:59 PM
मुंबई ने इस मुकाबले में अपना पहला विकेट गंवा दिया है और मोहम्मद सिराज ने रयान रिकल्टन को मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया है, रिकल्टन 2 रन बनाकर ऑउट हुए.
07:32:33 PM
मुंबई इंडियंस की इस मुकाबले में बल्लेबाजी शुरु हो चुकी है और उनके लिए क्रीज पर रोहित शर्मा और रयान रिकल्टन क्रीज पर मौजूद हैं.
07:13:06 PM
साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, अरशद खान, गेराल्ड कोएत्जी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.
इंपैक्ट प्लेयर: वाशिंगटन सुंदर, महिपाल लोमरोर, अनुज रावत, दासुन शनाका, शेरफेन रदरफोर्ड.
07:12:33 PM
रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, विल जैक, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, कॉर्बिन बॉश, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह.
इंपैक्ट प्लेयर: कर्ण शर्मा, राज बावा, रॉबिन मिंज, रीस टॉपले, अश्विनी कुमार.
07:03:19 PM
गुजरात ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.
06:42:05 PM
मुंबई बनाम गुजरात के हेड टू हेड की बात करें तो इसमें गुजरात की टीम आगे है, जीटी ने अब तक 6 में से 4 मुकाबले अपने नाम किए हैं. तो वहीं मुंबई मात्र 2 मैचों में जीत दर्ज कर सकी है.