menu-icon
India Daily

IPL 2025: गुजरात के खिलाफ इतिहास रच सकते हैं रोहित शर्मा, खास कारनामा करने वाले बनेंगे पहले बल्लेबाज

Rohit Sharma: गुजरात के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले मुकाबले में रोहित शर्मा बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. रोहित 3 छक्के लगाने के साथ ही आईपीएल में 300 छक्के पूरे कर लेंगे और वे ऐसा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे.

Rohit Sharma
Courtesy: Social Media

IPL 2025, MI vs GT, Rohit Sharma: आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में एक रोमांचक मुकाबला होने जा रहा है. मुंबई इंडियंस इस समय शानदार फॉर्म में है और लगातार छह मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर काबिज है. इस मैच में सभी की नजरें मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा पर होंगी, जो गुजरात के खिलाफ एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. 

बता दें कि रोहित आईपीएल में 300 छक्के लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे. उनसे पहले किसी भी खिलाड़ी ने इस तरह का कारनामा नहीं किया है. तो वहीं क्रिस गेल आईपीएल में पहले ही ऐसा कर चुके हैं. ऐसे में रोहित अगर 3 छक्के लगा लेते हैं, तो वे ये कारनामा कर देंगे और खास रिकॉर्ड को अपने नाम कर लेंगे.

रोहित शर्मा के लिए सुनहरा मौका

रोहित शर्मा इस समय बल्ले से कमाल कर रहे हैं और उनकी फॉर्म मुंबई की जीत में अहम भूमिका निभा रही है. रोहित ने आईपीएल में अब तक 297 छक्के लगाए हैं. अगर वह गुजरात टाइटंस के खिलाफ तीन और छक्के जड़ देते हैं, तो वह आईपीएल में 300 छक्के लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे. इस उपलब्धि को हासिल करने वाले वह दुनिया के दूसरे बल्लेबाज होंगे क्योंकि उनसे पहले केवल क्रिस गेल (357 छक्के) ही यह कारनामा कर चुके हैं. 

विराट कोहली इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं, जिन्होंने 290 छक्के लगाए हैं. कोहली को 300 छक्कों का आंकड़ा छूने के लिए अभी 10 और छक्कों की जरूरत है. ऐसे में रोहित के पास कोहली से पहले यह रिकॉर्ड अपने नाम करने का शानदार मौका है.

मुंबई इंडियंस की शानदार वापसी

मुंबई इंडियंस की शुरुआत इस सीजन में अच्छी नहीं रही थी. टीम ने अपने पहले पांच में से चार मैच गंवाए थे. लेकिन इसके बाद मुंबई ने जबरदस्त वापसी की और लगातार छह मैच जीतकर 11 मैचों में 14 अंक हासिल किए. पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर मौजूद मुंबई के लिए यह मुकाबला बेहद अहम है. अगर वे गुजरात को हरा देते हैं, तो उनका प्लेऑफ में पहुंचना लगभग तय हो जाएगा. 

Topics