menu-icon
India Daily

इंग्लैंड के इस विस्फोटक ओपनर ने किया संन्यास का ऐलान, टी20 में रह चुका है नंबर वन

Dawid Malan Retirement: डेविड मलान इंग्लैंड के स्टार ओपनर रहे. उन्होंने अपने देश के लिए करीब 6 साल तक क्रिकेट खेला. 2017 में डेब्यू किया था और आज रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Dawid Malan
Courtesy: Twitter

Dawid Malan Retirement: इंग्लैंड क्रिकेट टीम से बड़ी खबर आई है. टीम के विस्फोटक बल्लेबाज और टी20 इंटरनेशनल में नंबर-1 रह डेविड मलान ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेकर सभी को चौंका दिया है. उन्होंने 37 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की. मलान पिछले 1 साल से टीम से बाहर चल रहे थे और अब उन्होंने संन्यास का ऐलान कर दिया है.

साल 2017 में इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले मलान आखिरी बार नवंबर 2023 में इंग्लैंड के लिए खेलते हुए नजर आए थे. हाल में खत्म हुए मेंस हंड्रेड टूर्नामेंट में वो ओवल इन्विंसिबल टीम का हिस्सा थे, जो चैंपियन बनी है.



डेविड मलान का करियर कैसा रहा?

टेस्ट- 22 टेस्ट मैचों में इस बल्लेबाज ने 27.54 की औसत से 1074 रन बनाए हैं, जिनमें 1 शतक और 9 फिफ्टी शामिल हैं.



वनडे- 30 मैचों में 55.77 की औसत से 1450 रन किए हैं, उनके बल्ले से 6 शतक भी निकले थे.

टी20-  इंग्लैंड के लिए 62 मैचों में 36.38 की औसत से 1892 रन बनाए हैं, जिनमें 1 शतक और 16 फिफ्टी शामिल हैं.


Icon News Hub