menu-icon
India Daily

IND vs SA: हार्दिक पांड्या का स्पेशल शतक, T-20 क्रिकेट का बादशाह बना स्टार ऑलराउंडर

धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (HPCA) स्टेडियम में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा टी-20 मुकाबला खेला जा रहा है. इस अहम मैच में भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की.

auth-image
Edited By: Anuj
Hardik Pandya

स्पोर्ट्स: धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (HPCA) स्टेडियम में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा टी-20 मुकाबला खेला जा रहा है. इस अहम मैच में भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की. हार्दिक पांड्या अब मेंस टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 1000 से ज्यादा रन बनाने और 100 से ज्यादा विकेट लेने वाले दुनिया के पहले तेज गेंदबाज ऑलराउंडर बन गए हैं. 

हार्दिक ने हासिल की बड़ी उपलब्धि

इससे पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में यह खास रिकॉर्ड सिर्फ स्पिन ऑलराउंडरों के नाम था. बांग्लादेश के शाकिब अल हसन, अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी और जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा पहले ही 1000 से ज्यादा रन और 100 से ज्यादा विकेट पूरे कर चुके हैं. हार्दिक पंड्या इस सूची में शामिल होने वाले चौथे खिलाड़ी हैं, लेकिन तेज गेंदबाजों में वह अकेले खिलाड़ी है, जिन्होंने यह कारनामा किया है. 

100 विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बने

इसी के साथ हार्दिक पांड्या भारत के लिए टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज भी बन गए हैं. उनसे पहले यह उपलब्धि सिर्फ अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह ने हासिल की थी. अर्शदीप सिंह के नाम 112 विकेट हैं, जबकि जसप्रीत बुमराह ने 101 विकेट लिए हैं.

हार्दिक का इस सूची में शामिल होना यह दिखाता है कि वह सिर्फ बल्लेबाजी ही नहीं, बल्कि गेंदबाजी में भी टीम के लिए बेहद अहम खिलाड़ी हैं.हार्दिक पंड्या की खास बात यह है कि वह निचले क्रम में तेजी से रन बना सकते हैं और जरूरत पड़ने पर टीम को अहम सफलता भी दिलाते हैं. इसी वजह से वह लंबे समय से भारतीय टीम का अहम हिस्सा बने हुए हैं.

रोहित-विराट के क्लब में शामिल हुए पांड्या

इतना ही नहीं, मौजूदा सीरीज के पहले मैच में हार्दिक ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 100 छक्के भी पूरे किए थे. इसके साथ ही वह रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के क्लब में शामिल हो गए. भारत के लिए टी-20 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम है, जिन्होंने 205 छक्के लगाए हैं. दूसरे स्थान पर सूर्यकुमार यादव हैं, जिनके नाम 155 छक्के दर्ज हैं.

विराट कोहली अब तक 124 छक्के लगा चुके हैं. इस सूची में अब हार्दिक पंड्या भी शामिल हो गए हैं, जिन्होंने 100 से ज्यादा छक्के पूरे कर लिए हैं, जबकि केएल राहुल इस आंकड़े से बस एक छक्का दूर हैं. इन सभी उपलब्धियों के साथ हार्दिक पंड्या ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वह भारत के सबसे भरोसेमंद ऑलराउंडरों में से एक हैं.