ICC New Chairman: 24 अगस्त का दिन भारतीय क्रिकेट के लिए खास रहा. बीसीसीआई के सचिव जय शाह को आईसीसी का चेयरमैन बना दिया गया है. वो 1 दिसंबर से पदभार ग्रहण करेंगे. यह खबर जहां भारतीय फैंस के लिए गुड न्यूज है तो वहीं पाकिस्तान के लिए टेंशन बढ़ाने वाली रही. कहा जा रहा है कि इस खबर से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के चीफ मोहसिन नक़वी की रातों की नींद उड़ गई होगी, क्योंकि अगले साल होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर पाकिस्तान आईसीसी के दम पर जो बातें कर रहा था उनकी हवा अब निकलती दिख रही है, क्योंकि अब आईसीसी की कमान जय हाथ के हाथों में आ चुकी है.
दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन पाकिस्तान में होना है. जिसकी तैयारी जोरों पर है. आईसीसी की तरफ से बजट भी पास हो गया है. हालांकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड साफ कर चुका है कि वो अपनी टीम इस आयोजन के लिए पाकिस्तान नहीं भेजेगा. बीसीसीआई ने साफ कहा है कि टीम इंडिया पाकिस्तान नहीं जाएगी. चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन पाकिस्तान के बाहर किया जाना चाहिए.
इसलिए ऐंठ रहा था पाकिस्तान
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई की इन बातों को हल्के में ले रहा था, उसका मानना था कि जिस तरह बीसीसीआई ने जिद करते हुए एशिया कप-2023 को हाइब्रिड मॉडल के तहत श्रीलंका में आयोजित कराया था, क्योंकि जय शाह एशियाई क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष हैं, लेकिन इस बार आईसीसी में कोई दखल नहीं होने के चलते बीसीसीआई की आईसीसी के सामने एक नहीं चलेगी, चूंकि अब जय शाह नए चेयरमैन बन चुके हैं तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को तगड़ा झटका लगा है.
Breaking: Jay Shah becomes the youngest ever ICC chairman in history. He's only 36 years old 🇮🇳🔥🔥
— Farid Khan (@_FaridKhan) August 27, 2024
He will start his term on 1st December and he will be the ICC chairman during 2025 Champions Trophy in Pakistan 🇵🇰🥶 pic.twitter.com/dC2SNiIYoW
दरअसल, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को यह लग रहा था कि बीसीसीआई को आईसीसी के सामने झुकना होगा और पाकिस्तान आना होगा, लेकिन अब बाजी ही पटल गई है. आईसीसी में जय शाह की एंट्री से पीसीबी चीफ मोहसिन नकवी की रातों की नींद गायब होगी, क्योंकि अब इस बात की संभावना ना के बराबर है कि चैंपियंस ट्रॉफी पूरी तरह से पाकिस्तान में हो, क्योंकि जय शाह भारत-पाकिस्तान के बीच तल्खियों से पूरी तरह वाकिफ हैं. वो बीसीसीआई के सचिव के तौर पर पहले ही कर चुके हैं कि किसी भी सूरत में भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी.
लाखों का नुकसान
पीसीबी ने चैंपियंस ट्रॉफी को सफल बनाने के लिए तैयारी शुरू कर दी थी. स्टेडियमों को अपग्रेड कराया जा रहा है. लाहौर और कराची के स्टेडियमों में नई फ्लड लाइट्स लगवाने की खबर थी, जिससे टूर्नामेंट में कोई समस्या ना आए और ग्लोबल स्तर पर पाकिस्तान की वाहवाही हो, लेकिन अब टीम टीम इंडिया के पाकिस्तान जाने की संभावना खत्म होने के चलते उसकी उम्मीद धरी की धरी रह गई. उसे लाखों का नुकसान होना तय माना जा रहा है.
श्रीलंका में हो सकते हैं मैच
दरअसल, भारतीय टीम का कद इतना बढ़ा है कि वो जिस भी टूर्नामेंट में जाती है वो सफल हो जाता है, अब इस बात की पूरी संभावना है कि चैंपियंस ट्रॉफी पूरी तरह पाकिस्तान में न हो, अगर हो तो भारत अपने मुकाबले एशिया कप की तरह हाइब्रिड मॉडल पर खेलेगी, भारत के मैच श्रीलंका में हो सकते हैं.
2013 में हुई थी आखिरी द्विपक्षीय सीरीज
दरअसल, साल 2013 में पाकिस्तान और भारत के बीच आखिरी बार द्विपक्षीय सीरीज हुई थी. उस वक्त पाकिस्तान टीम ने भारत का दौरा किया था, उसके बाद से दोनों देश कभी आमने-सामने नहीं आए. हां सिर्फ आईसीसी टूर्नामेंट में भारत-पाकिस्तान के बीच भिड़ंत दिखती है. टीम इंडिया के पाकिस्तान नहीं जाने का सबसे बड़ा कारण दोनों देशों के बीच का रिश्ता है.
आखिरी बार 2008 में पाकिस्तान गई थी टीम इंडिया
पिछले कई सालों से भारत-पाकिस्तान के बीच राजनीतिक तल्खियां हैं. भारत में पाकिस्तान की आतंकी गतिविधियों के चलते केंद्र सरकार ने सभी तरह के रिश्ते खत्म करने का फैसला लिया था. भारतीय टीम ने आखिरी बार साल 2008 में पाकिस्तान का दौरा किया था, उसके बाद से पिछले 16 साल हो गए, लेकिन दोनों देशों के बीच कोई सीरीज नहीं हुई.