Mohammad Yousuf: पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद युसुफ ने भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की. एक टीवी चर्चा के दौरान यूसुफ ने सूर्यकुमार का मजाक उड़ाते हुए उन्हें 'सुअर' कहकर संबोधित किया. साथ ही उन्होंने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) पर मैच अधिकारियों को प्रभावित करने का आरोप लगाया. यह विवाद एशिया कप में भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान हाथ न मिलाने की घटना से शुरू हुआ.
पिछले रविवार को हुए एशिया कप मैच में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर अपनी श्रेष्ठता साबित की. लेकिन मैच से ज्यादा चर्चा इस बात की हो रही है कि भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा से हाथ नहीं मिलाया. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने इस घटना के लिए मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को जिम्मेदार ठहराया.
पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद युसुफ ने एक टीवी चैनल पर चर्चा के दौरान सूर्यकुमार यादव के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया. उन्होंने सूर्यकुमार का नाम लेकर मजाक उड़ाया और उन्हें 'सुअर' कहा. युसुफ ने बीसीसीआई पर भी निशाना साधा और आरोप लगाया कि भारतीय बोर्ड अपनी ताकत का दुरुपयोग कर रहा है. उन्होंने कहा, "भारत अपने फिल्मी दुनिया से बाहर नहीं निकल पा रहा. बीसीसीआई अंपायरों और मैच रेफरी के जरिए पाकिस्तान को परेशान कर रहा है. यह शर्मनाक है."
paki cricketer Yousuf Youhana, a Christian who converted to I$lam to remain in team, is referring to India captain Surya Kumar Yadav as ‘Suar’ (pig) on national TV
— Suresh Nakhua 🇮🇳 (@SureshNakhua) September 16, 2025
Hearts of #pakPremi journos like #Saansadpati @sardesairajdeep bleeds for them, in the name of “sportsman spirit” https://t.co/zqIgKXACbY pic.twitter.com/l9K3tosk6D
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस घटना के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) में शिकायत दर्ज की. पीसीबी ने मांग की कि मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को एशिया कप के बाकी मैचों से हटा दिया जाए. पीसीबी ने धमकी भी दी कि अगर उनकी मांग नहीं मानी गई, तो वे टूर्नामेंट से हट सकते हैं.
हालांकि, आईसीसी ने उनकी मांग को खारिज कर दिया. 69 वर्षीय जिम्बाब्वे के एंडी पायक्रॉफ्ट, जिन्होंने 695 अंतरराष्ट्रीय मैचों में रेफरी की भूमिका निभाई है, बुधवार को पाकिस्तान और यूएई के बीच होने वाले ग्रुप स्टेज के अंतिम मैच में भी अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे.