'मेरी पत्नी रोने लगी थी...मां का भी था बुरा हाल,' ये बोलकर संन्यास क्यों ले रहे सुनील छेत्री?
India Daily Live
2024/05/16 11:09:16 IST
सुनील छेत्री
भारतीय फुटबॉल टीम के स्टार खिलाड़ी और कप्तान सुनील छेत्री ने अपने फुटबॉल करियर को अलविदा कह दिया है.
Credit: Twitter6 जून को आखिरी मैच
भारतीय फुटबॉल का यह दिग्गज 6 जून को कुवैत के खिलाफ वे अपने करियर का आखिरी मुकाबला खेलेगा.
Credit: Twitterमेरी पत्नी और मां रोने लगीं
सुनील ने बताया कि जब उन्होंने संन्यास का फैसला परिवार को बताया तो पिता खुश थे, लेकिन मेरी पत्नी और मां रोने लगीं.
Credit: Twitterमेरा आखिरी गेम
छेत्री ने पत्नी से कहा 'आप हमेशा मुझे परेशान करते थे कि बहुत सारे खेल हैं, बहुत अधिक दबाव है, अब मैं आपको बता रहा हूं कि मैं इस खेल के बाद अपने देश के लिए नहीं खेलूंगा.'
Credit: Twitterआंसू क्यों थे पता नहीं
सुनील छेत्री ने मेरा यह फैसला सुनकर कहा उन दोनों (मां-पत्नी) की आंखों में आंसू क्यों थे? वे इस बारे में मुझे नहीं बता सके.
Credit: Twitterकाफी सोचकर लिया फैसला
ऐसा नहीं है कि मैं थका महसूस कर रहा था, मैने अपने आखिरी गेम को लेकर काफी सोचा और आखिरकर संन्यास का फैसला लिया.
Credit: Twitterसंन्यास लेकर दुखी होंगे?
सुनील ने इस बात पर भी हामी भरी कि वो संन्यास लेने के बाद दुखी हो जाएंगे. उन्होंने कहा जब ऐसा सोचा था लगा कि हां...
Credit: Twitterयुवाओं को मिले मौका
सुनील छेत्री चाहते हैं कि टीम में युवा खिलाड़ियों को मौके मिलें, इसलिए उन्होंने सही समय के साथ संन्यास का फैसला किया है.
Credit: Twitter2005 में डेब्यू
सुनील छेत्री ने 2005 में डेब्यू किया था, उन्होंने कुल 19 साल भारत के लिए खेला, इस दौरान 150 मैचों में 94 गोल किए.
Credit: Twitterउपलब्धियां
सुनील छेत्री को साल 2011 में अर्जुन अवॉर्ड और साल 2019 में पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.
Credit: Twitter6 बार AIFF प्लेयर ऑफ द ईयर बने
सुनील छेत्री ने अपने 19 साल के करियर में 6 बार AIFF प्लेयर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड जीता है
Credit: Twitter